सर्द शाम को प्रचार में आई 'गर्मी'
नगर परिषद चुनाव में पूरे शहर में प्रचार-प्रसार मोटे तौर पर अभी जोर नहीं पकड़ पाया है। हालांकि शनिवार को कुछ चुनावी कार्यालयों के उद्घाटन हुए, लेकिन दिन में कहीं कोई खास चुनावी गतिविधि नहीं दिखी। शाम होते-होते सर्दी बढऩे के साथ ही प्रचार में भी गर्माहट आई। कईप्रत्याशी समर्थकों और कार्यकर्ताओं की टोलियों के साथ निकल पड़े।
परिषद क्षेत्र के 34 वार्डों में हो रहे चुनाव में कुल 85 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 17 निर्दलीय हैं। 35 वार्डों में 45 हजार 521 मतदाता हैं। वार्ड 23 में भाजपा की पारस देवी का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब 34 वार्डों में पार्षद पदों के लिए 24 जनवरी को मतदान होगा।
वक्त मिला कम
इस बार अचानक चुनावी कार्यक्रम घोषित होने से प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार का समय कम मिला है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब घर-घर सम्पर्क पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्याशियों के परिचित और पार्टी कार्यकर्ता-समर्थक ही नहीं, परिजन भी प्रचार के लिए उतर गए हैं।
बच्चों की टोलियां भी निकलीं
प्रत्याशियों ने अपने-अपने मोहल्लों में बच्चों की टोलियों को भी प्रचार कार्य में लगा दिया है। शनिवार शाम को कांकरोली चौपाटी क्षेत्र में बड़ी संख्या में चौपाटी से बच्चे, किशोर गुजरे, जो अपने क्षेत्र के उम्मीदवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
कार्यालय उद्घाटन
वार्ड 28 में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी पालीवाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सभापति आशा पालीवाल ने कहा कि वर्तमान में चल रही विकास कार्यों की गति अनवरत बनाए रखने के लिए कांग्रेस को विजयी बनाएं। उन्होंने निवर्तमान बोर्ड के कार्यकाल में हुए कार्यगिनाए।
सभापति ने वार्ड में जन सम्पर्क किया। इस दौरान द्वारकाधीश मंदिर के मुखिया रामचन्द्र सांचीहर एवं मंदिर अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल भी मौजूद थे।
मंत्री किरण ने किया वार्डों में दौरा
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल मंत्री किरण माहेश्वरी ने सुबह 7 बजे से वार्ड 4,6 ,7,8 ,10,17,30, 32, 25, 26 व 35 के गली-मोहल्लों में जन सम्पर्क किया और नुक्कड़ सभाएं की। विभिन्न जगह उन्होंने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन भी किए। भाजपा मीडिया जिला संयोजक किशोर गुर्जर ने बताया कि इस दौरान नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, प्रत्याशी लता मादरेचा, जया माली, उत्तम कावडय़िा, राजकुमार पहाडिय़ा, मोहन कुमावत, कुलदीप पूर्बिया, मोहित कुमार, ओमप्रकाश पहाडिय़ा, इन्द्रा देवी, सुरेन्द्रसिंह चौधरी, कौशलेन्द्र दाधीच व कार्यकर्ता व साथ थे।
0 comments: