राजसमन्द में अचानक वर्षा ने दी दस्तक ।

4:39 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमन्द में सोमवार दिनाक 18 जनवरी को वर्षा ने दी दस्तक । वर्षा के इस दस्तक ने राजसमन्द में ठण्ड को और भी बड़ा दिया है।
बिन मौसम वर्षा अपने साथ लाय है.बिमारिया और वाईरल ।
इस खराब मौसम में बहार निकलना पड सकता है आपको भरी ।शिकार हो सकते हो बीमारी और वाईरल के। इससे बचने के लिए अभी गुमना करे कम और गरम कपड़ो को ज्यादा से ज्यादा पहने।

0 comments: