आग लगने से जल गई घास की ढेरियां, बाद में पाया आग पर काबू
गोगुंदा. ।
सुरखंड का खेड़ा में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे मोड़ीलाल पटेल के घर के पिछवाड़े बने बाड़े में आग लग गई। आग लगने से यहां रखी करीब दो ट्रेक्टर घास, 1 ट्रेक्टर लकडिय़ां जल कर खाक हो गईं। धुआं उठने पर लोगों को आग का पता चला और उन्होंने मकानमालिक को सूचित किया।
इसके बाद सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से 20 हजार का नुकसान बताया गया है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।
इधर, झल्लारा के कल्याणा गांव में सोमवार शाम को खलिहान में आग लगने से 3 ट्रेक्टर घास व करीब चार बोरी ग्वार की फसल जल गई। घटना के अनुसार, देवराम जोशी के घर के पिछवाड़े बने बाड़े के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से खलिहान में आग लग गई। बाद में इसे बुझा दिया गया।
0 comments: