वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह उमंग 2016
उमंग 2016
सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोर महाविधालय, राजसमन्द का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह दिनांक 30 जनवरी 2016, शनिवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे द्वारकेश वाटिका, बस स्टैंड, कांकरोली में रखा गया हें।
अतः सभी महाविधालय के विद्याथियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मई पधारे।
मुख्य अतिथि:- श्री कैलाशचंद्र वर्मा, जिला कलेक्टर, राजसमन्द
विशिष्ठ अतिथि:- श्री रमेश मेवाड़ा, J.C. ग्रुप संरक्षक, राजसमन्द
श्री दिनेश पूरी गोस्वामी (समाजसेवी)
श्री विवेक कटारा,
श्री अभिमन्युसिंह झाला,
श्री हिमांशु चौधरी
0 comments: