रूठों की मनौव्वल, 12 नामांकन वापस

9:15 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद. ।
नगर परिषद चुनाव के तहत शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 12 प्रˆत्याशियों ने नामांकन और उठा लिए। दो दिनों में 19 प्रˆत्याशियों ने मैदान से हटने की निर्णय लिया। अब भाजपा-काग्रेंस के 34 वार्डों में अŠधिकृक्त उम्मीदवारों के अलावा अभी 25 प्रˆत्याशी मैदान में रह गए हैं।

आखिरी दिन वार्ड चार ’योति, पाच से अचल कुमार, गोपाल पालीवाल, भैरूलाल व सुनील कुमार, छह से गायत्री देवी, सात से यूनुस खान व रफीक मोहम्मद, आठ से शकरलाल, 30 से दिनेश कुमार खटीक व नारायण बैरवा तथा वार्ड संख्या 33 से सलीम कुक्मार ने नामांकन वापस ले लिया। ये सभी प्रˆयाशी निर्दलीय थे।

प्रचार में तेजी : नामांकन वापसी के बाद तस्वीर साफ होते ही सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। वे अलसुबह से ही गली-मोहल्लो में निकल पडे। कार्यकताओं और समर्थकों की टोलियों ने मतदाता सूचियों को लेकर संपर्क शुरू कर दिया।

0 comments: