BOX OFFICE: 5 दिन.. 5 फिल्में.. 'एयरलिफ्ट' से किया अक्षय कुमार ने धमाका!
अक्षय कुमार और निमरत कौर स्टारर फिल्म 'एयरलिफ्ट' रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पांचवें दिन यानि की गणतंत्र दिवस के दिन फिल्म ने 17.80 करोड़ का बिजनेस किया है।
Airlift (U/A): झट से बुक करें अपनी टिकट! कोई शक नहीं कि फिल्म अब 100 करोड़ कल्ब में एंट्री लेगी। लेकिन उससे पहले बता दें कि 5 दिनों में एयरलिफ्ट अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।
एयरलिफ्ट
एयरलिफ्ट ने 5 दिनों में 72.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कोई शक नहीं कि फिल्म 100 करोड़ कल्ब में एंट्री लेने वाली है।
सिंह इज ब्लिंग
अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग ने 5 दिनों में 68.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ब्रदर्स
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ब्रदर्स में अक्षय कुमार को लोगों ने काफी पसंद किया था। 5 दिनों में फिल्म ने 63.42 करोड़ की कमाई की थी।
गब्बर इज बैक
अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक ने पांच दिनों में 52.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि अक्षय कुमार के हिसाब से यह काफी कम कमाई थी।
बेबी
पिछले साल जनवरी में रिलीज फिल्म बेबी ने पांच दिनों में 57.97 करोड़ की कमाई की थी। काफी उम्मीद थी कि फिल्म 100 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
0 comments: