प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्रवाई होगी
राजसमन्द ।
राजसमन्द नगरपरिषद आम चुनाव के लिए नियुक्त देलवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राधाकिशन सालवी के चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ नियम 17 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचन्द वर्मा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर को भेजे प्रकरण में बताया कि प्रधानाचार्य ने जान बूझ कर 14 जनवरी को आयोजित मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रह कर आदेशों की अवहेलना की है।
उन्होंने बताया कि इसके लिये प्रधानाचार्य के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के लिए आरोप पत्र निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को प्रेषित किया गया है।
0 comments: