कुंभलगढ़ उत्सव 28 से, लेकिन वॉक की तिथि तय नहीं

9:39 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद ।
चार सालों से लगातार दुर्ग की प्राचीर में हो रही वॉक इस बार खटाई में पड़ती नजर आ रही है। गत तीन वर्षों से यह वाक कुंभलगढ़ उत्सव के साथ आयोजित हो रही है। लेकिन इसबार प्रशासन ने वॉक को लेकर अभी तक कोई तैयारी नहीं की है। जबकि उत्सव अपनी नियत तिथि 28 से 30 जनवरी तक तय हैं।

ऐसे में हेरीटेज वॉक खटाई में पड़ती नजर आ रही है। जबकि इस बार कुंभलगढ़ उत्सव के लिए गत वर्षों की तुलना में बजट भी दोगुणा कर दिया गया है, और कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी एक निजी इवेंट कम्पनी को दी गई है।

इस बार उत्सव रहेगा खास
इस बार कुंभलगढ़ फेस्टिवल को पीपीपी मोड़ पर देने के कारण आयोजन पर्यटन विभाग की बजाय मुम्बई की निजी इवेंट कम्पन्नी करवाएगी। कार्यक्रम में दिन में यज्ञवेदी परिसर में राजस्थानी कल्चरल कार्यक्रम के अलावा शाम को साउथ विधा पर आधारित क्लासिकल एवं कत्थक के अलावा ओडिशी व अन्य नृत्य शामिल किए जाएंगे। इस बार कार्यक्रम में योग को शामिल किया गया है। साथ ही रात्रि कार्यक्रम में भी कई नए नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम जोडऩे की संभावना है।

इस बार दुर्ग के यज्ञवेदी के अलावा अन्य स्मारकों को भी पर्यटकों की नजरों में लाने के लिए कार्यक्रम स्थल का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। जिसमें बावन देवरी, गोलेराव जैन मन्दिर सहित अन्य प्रसिद्ध स्मारकों को भी हाईलाइट किया जा सके। इस बार कुंभलगढ़ उत्सव में योगा एवं साउथ विधा पर आधारित कार्यक्रमों के अलावा कुछ कार्यक्रम नए जोड़े गए हैं। कई नामी कलाकारों के शिरकत करने की भी खबर है। यज्ञवेदी में दिन में एवं रात्रि को होने वाले कार्यक्रम पूर्ववत ही रहेंगे। इस बार उत्सव का बजट 20-25 लाख की बजाय दुगुने से भी ज्यादा कर दिया गया है।

27 जनवरी को होती थी कुंभलगढ़ वॉक
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 मार्च 2012 में निर्वतमान कलक्टर प्रीतम बी यशवंत ने हेरीटेजवॉक की शुरुआत करवाई। इसकी बढ़ी लोकप्रियता से वर्ष 2013 से इसे कुंभलगढ़ उत्सव से जोड़ दिया गया और यह तीन दिवसीय उत्सव के पहले 27 जनवरी को होने लगी। लेकिन इसबार अभीतक इसकी कोई तिथि तय नहीं होने से वॉक खटाई में पड़ती नजर आ रही है।

निजी कम्पनी को दी है जिम्मेदारी...
इस बार कुंभलगढ़ उत्सव विभाग की बजाय निजी कम्पनी करवाएगी। लेकिन कुछ कार्यक्रम नए जोडऩे के अलावा दिन एवं रात्रि के कार्यक्रम लगभग पूर्ववत ही रहेंगे।-विवेक जोशी, सहायक पर्यटन अधिकारी, पर्यटन विभाग राजसमंद 

अभी कुछ तय नहीं...
फेस्टिवल से एक दिन पूर्व आयोजित होने वाले हेरिटेज वॉक प्रतियोगिता के कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं किया है।  -कैलाशचन्द्र वर्मा, कलक्टर राजसमंद

0 comments: