अंतिम दिन नामांकन की झड़ी, प्रत्याशी धूमधड़ाके के साथ पहुंचे नामांकन दाखिल करने,
राजमसंद. ।
नगरपरिषद चुनाव में मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन होने से नामांकन की झड़ी लग गई । सर्वाधिक नामांकन आज ही भरे जा रहे हैं। वहीं, दोनों प्रमुख पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा अंतिम दिन ही की जिससे नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ लगी हुई है। प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ धूमधड़ाके के साथ नामांकन दाखिल किए।
नगरपरिषद चुनाव के तहत मंगलवार को अंतिम दिन कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों के नामों का खुलासा होने के बाद प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किए। सुबह 10 बजे से ही नामांकन के लिए भीड़ लगी रही। वहीं, नामांकन दाखिल करने वाले पूरे धूमधड़ाके के साथ यहां पहुंचे। कहीं आतिशबाजी की गई तो कहीं ढोल-नगाड़े बजाए गए और कहीं जोर-शोर से पार्टी के झंडे लहराए गए। नामांकन का सिलसिला दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि राजसमंद नगरपरिषद में 35 वार्ड हैं। पिछले कार्यकाल में 30 वार्ड थे जिसे सरकार ने बढ़ाकर 35 कर दिया। इस बार 35 वार्डों के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच ही होगा। पिछली बार भाजपा का बोर्ड बना था। जबकि सभापति को सीधे चुना गया था, इसमें कांग्रेस की आशा पालीवाल चुनी गई थी।
0 comments: