वॉट्सऐप' से आया यह मेसेज

12:49 AM Rajsamand Blog 0 Comments

वॉट्सऐप ऐसा ऐप है, जो आपको लगभग हर किसी के स्मार्टफोन पर मिलेगा। इसीलिए अब हैकर्स और साइबर क्रिमिनल वॉट्सऐप का सहारा लेकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी निजी फाइल्स और अन्य अहम जानकारियां हैकर्स के हाथ न लगे, तो इस नए जाल में फंसने से बचें। आगे जानें, क्या तरीका अपनाया है साइबर क्रिमिनल्स ने और उससे कैसे बचा जा सकता है:

इंग्लिश अखबार Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक सिक्यॉरिटी फर्म 'कॉमोडो लैब्स के रीसर्चर्स ने पाया है कि यूजर्स को WhatsApp के नाम पर उल्लू बनाकर वाइरस भेजा जा रहा है।

बहुत सारे ईमेल्स में 'You have obtained a voice notification' (आपको वॉइस नोटिफिकेशन आई है) या "an audio memo was missed" (एक ऑडियो मेमो आपसे छूट गया है) सब्जेक्ट लिखा होता है। ये ईमेल वॉट्सऐप के ईमेल अड्रेस से नहीं आते, मगर बहुत ही शातिर अंदाज में इन्हें तैयार किया गया है। ऐसे अड्रेस से आपको मेल आएगा कि आपको लगेगा कि वॉट्सऐप की तरफ से ही यह आया है।
यूजर्स समझते हैं कि वॉट्सऐप पर शायद वाकई मुझसे कुछ मिस हो गया है, इसलिए ईमेल पर ही चेक कर लिया जाए। अगर आपने ईमेल के साथ आए अटैचमंट को डाउनलोड कर दिया तो आपकी प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी में सेंध लग जाएगी।

कॉमोडो के मुताबिक हर मेसेज के साथ एक कंप्रेस ज़िप की हुई फाइल अटैच की गई होती है, जिसके अंदर वाइरस छिपा होता है। यह मैलवेयर कंप्यूटर की रजिस्ट्री और कई सिस्टम फोल्डर्स में auto-run के तौर पर अपनी कॉपी बना देता है। इसके बाद यह न सिर्फ आपके कंप्यूटर को करप्ट कर सकता है, बल्कि आपकी फाइल्स वगैरह को भी ऐक्सेस कर सकता है। अगर साइबर क्रिमिनल्स को एक बार आपकी निजी चीज़ों और फाइलों का ऐक्सेस मिल गया तो वे आपका बड़ा नुकसान कर सकते हैं।
इंग्लिश अखबार Daily Star के मुताबिक नीचे दी गईं सब्जेक्ट लाइन्स वाले ईमेल्स को ओपन न करने में ही समझदारी है:

1. An audio memo was missed
2. A brief audio recording has been delivered!
3. A short vocal recording was obtained
4. A sound announcement has been received
5. You have a video announcement
6. A brief video note got delivered
7. You’ve recently got a vocal message

पीछे बताई गईं सब्जेक्ट लाइन्स के अलावा इससे मिलते-जुलते कोई और ईमेल न खोलें और न ही उनके साथ अटैच फाइल्स डाउनलोड करें। इसके अलावा आप उस ईमेल अड्रेस को भी ध्यान से चेक कर सकते हैं, जिससे आपको मेल मिला है। अक्सर फर्जी अड्रेस लंबे होते है और उनमें मिलते-जुलते नाम इस्तेमाल किए गए होते हैं। यह बात भी ध्यान देने लायक है कि वॉट्सऐप फिलहाल इस तरह के नोटिफिकेशन नहीं भेजता है। मगर अन्य ईमेल्स को लेकर भी इसी तरह की सावधानी बरती जा सकती है।

0 comments: