आखिर अब जारी होने लगे पास

8:26 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद/देलवाड़ा. टोल शुल्क में राहत की प्रक्रिया आगे बढऩे लगी है। नेगडिय़ा टोल-वे पर रविवार को समझौते के मुताबिक रियायती पास जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को 50 से ज्यादा वाहनचालकों को रियायती पास जारी किए गए।

जिलेवासियों को छूट की घोषणा के बावजूद लम्बे समय से टालमटोल की जा रही थी। इधर, इस मुद्दे पर लगातार सक्रिय जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी सोमवार को राजसमंद में उदयपुर-गोमती फोरलेन निर्माता कम्पनी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों से बैठक करेंगी। गौरतलब है कि मांगों और आंदोलनात्मक कदमों के लम्बे सिलसिले के बाद गत 29 दिसम्बर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जलदाय मंत्री की मौजूदगी में हुईबैठक में रियायती पास जारी करने पर सहमति बनी थी। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने राहत देने के निर्देश कम्पनी व मंत्रालय के अधिकारियों को दिए थे। लेकिन, उसके बाद से टोल शुल्क में रियायत को लेकर टोल-वे कम्पनी के अधिकारियों द्वारा टोलमटोल की जा रही थी। इस सम्बंध में राजस्थान पत्रिका ने सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की थी।

बाद में देलवाड़ा क्षेत्र व जिले के अन्य इलाकों के लोगों व विभिन्न संगठनों ने भी बेतहाशा टोल दरों का खुलकर विरोध जताया था। समझौते के बावजूद टोल प्लाजा के अधिकारी वाहनधारियों को ऊपर से आदेश नहीं होने का हवाला देते हुए गुमराह करते रहे। रविवार को पास जारी करना शुरू किया, जिसमें निजी वाहनधारी को पचास रुपए मासिक व सालाना पांच सौ तथा छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पांच सौ रुपए के पास बनाए जा रहे हैं। हालांकि कई वाहनधारी टोलकर्मियों के बर्ताव से संतुष्ट नहीं दिखे। उनकी शिकायत थी कि पास के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा था। मंत्री किरण सोमवार को एनएचएआई के महाप्रबंधक पी.एल. पाढ़ी, सदभाव कम्पनी के निदेशक वशिष्ठ पटेल व अन्य अधिकारियों से बातचीत करेंगी। टोल राहत लागू करवाने की प्रक्रिया व प्रगति की जानकारी लेंगी।

भाजपा ने भी लगाए आरोप
भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा राजसमन्द पर बेतहाशा टोल टैक्स लगाना कांग्रेस सरकार की देन है। कांग्रेस की गलती व खामियों का खमियाजा जनता भुगत रही है। जिला उपाध्यक्ष भानु पालीवाल, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, न.प. उपाध्यक्ष अर्जुन मेवाड़ा, प्रधान रीना कुमावत, उपप्रधान भरत पालीवाल, कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, मीडिया संयोजक किशोर गुर्जर ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि नाथद्वारा में हादसों को आमंत्रित करता एलिवेटेड रोड बनाया गया। उसकी 100 करोड़ की लागत जिले की जनता पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जलदाय मंत्री के अथक प्रयासों से जिले को टोल में राहत का ऐतिहासिक निर्णय हुआ। यह ऐसा पहला उदाहरण है।

0 comments: