नाथद्वारा . भारत संस्कृत परिषद राजस्थान की ओर से विद्या

1:01 AM Rajsamand Blog 0 Comments

नाथद्वारा . भारत संस्कृत परिषद राजस्थान की ओर से विद्या निकेतन विद्यालय में 1 जनवरी से चल रहे आवासीय संस्कृत व्यवहार शिविर का समापन बुधवार को हुआ। समापन अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गों से संस्कृत भाषा को बढ़ाने के लिए रैली निकाली गई। रैली में संस्थान के छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए संस्कृत भाषा के पक्ष में नारे लगाते चल रहे थे। रैली मौबेगढ़ विद्या निकेतन से गोविंद चौक, दिल्ली बाजार, चौपाटी, लाल बाजार, अहिल्या कुंड़, नई सड़क बस स्टैंड, कुम्हारवाड़ा होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। रैली में छात्र-छात्राओं ने संस्कृत में नाटक, श्लोक, गीत गाकर सुनाए और वार्ता की। शिविर में कोटा, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद के 150 से अधिक छात्रों ने शिरकत की। इस मौके पर परिषद के महेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, संदीप पुरोहित, कैलाश सांखला, गोविंद शर्मा, रमेश प्रजापत सहित कई मौजूद थे।

नाथद्वारा . संस्कृत व्यवहार शिविर के तहत रैली निकालते बच्चे। भास्कर

संस्कृत व्यवहार शिविर का समापन, रैली निकाली

0 comments: