उन्हें भनक भी नहीं लगी और बाइक में रखे लाखों के गहने हुए पार, पढि़ए खबर...
सलूम्बर. । शहर के गांधीचौक में एक व्यापारी की बाइक में रखे लाखों के गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। सब कुछ इतना पल भर में हुआ कि व्यापारी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। बाद में पता चलने पर उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घटना की जानकारी मिलने पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
घटना के अनुसार, भबराना निवासी व्यापारी ख्यालीलाल सोनी अपने पुत्र विष्णु सोनी के साथ सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की दुकान में जेवरात खरीदने गए थे। जेवर खरीदकर वे दुकान से निकले और बाइक में लगे साइड बैग में जेवर से भरा बैग रखा। इसके बाद दोनों पिता-पुत्र बाइक पर बैठकर कुछ दूर पहुंचे ही थे कि उन्हें बैग ना होने का अंदेशा हुआ। बाइक रोककर उन्होंने बैग में देखा तो जेवरात का बैग नहीं था। कोई पल भर में हाथ की सफाई दिखा कर जेवरात से भरा बैग ले उड़ा था। इसके बाद घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
सोनी ने बताया कि बैग में बाइक के पीछे के बैग में करीब 23 ग्राम सोना व 3 किलो 429 ग्राम चांदी थ्री। मौके पर पहुंचे डीवायएसपी व सीआई की टीम ने जिस दुुकान से गहने खरीदे गए थे, वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे। जहां व्यापारी ने गाड़ी खड़ी की थी, वहां भी पहले सीसीटीवी लगा थ, लेकिन कुछ दिन पूर्व ही किसी ने वहां से सीसीटीवी हटा दिया था। शंका जताई जा रही है कि व्यापारी की रैकी की जा रही थी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
0 comments: