नकली घी बेचते दो युवक गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर
राजनगरक्षेत्र के फोरलेन स्थित बड़ारड़ा में मंगलवार शाम को नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 10 टीन कृष्णा ब्रांड नकली घी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा।
थानाधिकारी राजनगर विवेक सिंह ने बताया की बड़ारड़ा में नाकाबंदी के दौरान खेड़ा निवासी हेमराज पुत्र देवी लाल गुर्जर और भागीरथ पुत्र गोवर्धन गुर्जर को नकली घी के 10 टीन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि देवगढ़ से नाथद्वारा की तरफ रही वेगनआर गाड़ी में दो युवक सस्ता देशी घी बेच रहे हैं जो कृष्णा ब्राड का है और 300 रुपए किलो में बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर बड़ारड़ा में नाकाबंदी कर गाड़ी में बैठे युवकों से पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर गाड़ी से 10 टीन कृष्णा ब्रांड नकली घी जब्त किया। दोनों आरेापियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा।
0 comments: