गोयल भाविप के जिलाध्यक्ष मनोनीत
राजसमंद| भारतविकास परिषद राजसमंद शाखा के वार्षिक चुनाव रविवार को श्रीनाथ होटल में हुए। चुनाव अधिकारी और प्रांतीय पर्यवेक्षक गोविंद कांत त्रिपाठी के निर्देशन में हुए। चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष राकेश गोयल, सचिव जयप्रकाश मंत्री, कोषाध्यक्ष सुनील लखोटिया को निर्वाचित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश मंत्री और सचिव कुशलेंद्र दाधीच ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का इकलाई ओढ़ाकर स्वागत किया।
0 comments: