35 वार्डों में भाजपा से 116, कांग्रेस में आए 126 आवेदन
नगरपरिषद चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के नाम शनिवार शाम तक भी तय नहीं कर पाई। सोमवार को नामांकन पत्र जमा करवाने का अंतिम दिन है। टिकट वितरण को लेकर शनिवार को रणनीति चलती रही। रविवार को दोनों ही दल अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकते हैं। गौरतलब है कि 35 वार्ड के लिए भाजपा में 116 तो कांग्रेस की तरफ से 126 लोगों ने पार्षद के लिए आवेदन किए हैं।
दोनों ही पार्टियों ने नामों की घोषणा नहीं की है। पार्टियां प्रत्याशियों का चयन सभी पहलुओं को देखकर कर रही है। पार्षद का टिकट पाने के लिए दावेदार अपनी पहचान के नेताओं तक से फोन करवाकर जोड़-तोड़ बैठाने में लगे हुए हैं। इधर, कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भर दिए हैं। कुछ को ऊपर से नामांकन पत्र भरने की हरि झंडी मिल चुकी है। ऐसे में उन्होंने वार्ड में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। प्रत्याशी मतदाताओं को लुभा रहे हैं। इधर, निर्वाचन अधिकारी गोविंद सिंह राणावत ने बताया कि शनिवार को दूसरे दिन दो लोगों ने तीन नामांकन दाखिल किए। इसमें वार्ड 19 से हरीश कुमावत और वार्ड 30 से दिनेश खटीक ने दो आवेदन प्रस्तुत किए। राणावत ने बताया कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।
किसपार्टी में क्या चला: कांग्रेस: कांग्रेस में सभी 35 वार्ड में 126 आवेदन में से छंटनी को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद हर वार्ड से एक-दो संभावितों के नाम छंटनी किए गए। इसके बाद यह सूची शुक्रवार को जयपुर भेज दी गई है। अब रविवार को जयपुर से कांग्रेस पर्यवेक्षक शिवदयाल शर्मा राजसमंद आएंगे और बैठक लेंगे। रविवार शाम तक सभी 35 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। इससे पूर्व शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बनी चुनाव कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कमेटी के समस्त सदस्यों ने आम सहमति से प्रत्येक वार्ड से दो से अधिक आवेदकों के नाम पैनल में रख कर पर्यवेक्षक शिव दयाल शर्मा को भिजवाए हैं। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा ने बताया बैठक में पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व प्रधान गुणसागर कर्णावट, शांति लाल कोठारी, व्यापार प्रकोष्ठ के भंवर लाल वागरेचा, सुंदर कुमावत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के अख्तर खान, पूर्व चेयरमैन नारायणलाल सुथार उपस्थित थे।
भाजपा : भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को पालीवाल मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। इसमें भाजपा ने मिशन 35 को लेकर टिकट वितरण, चुनावी रणनीति पर चर्चा की। निर्णय लिए गए। पीएचईडी जिला प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी, चुनाव प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, सांसद प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, महामंत्री करण सिंह राव, महामंत्री श्यामसिंह झाला, जिला उपाध्यक्ष भानू पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, पूर्व चेयरमैन राम पूर्बिया के सान्निध्य में बैठक हुई। भाजपा मीडिया जिला संयोजक किशोर गुर्जर ने बताया कि बैठक में सभी 35 वार्डों में प्रत्याशी चयन पूर्व वार्ड के फीडबैक के लिए सर्वे टीम नियुक्त किया है।
उन्हें सभी वार्डों में भेजा गया।
राजसमंद। नगर परिषद चुनाव के लिए वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्र पेश करते हुए।
0 comments: