3343 ने दिया वनपाल का पर्चा, वनरक्षक में आज 40 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
ठंड में फुटपाथ पर रात बिताने के लिए लगी कतार
राजसमंद।रविवार को राजसमंद जिले में आयोजित वन रक्षक परीक्षा होगी। इसके लिए जिले में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए देर शाम को ही राजसमंद पहुंच गए। ऐसे में रात को जब कई जगह नहीं मिली तो युवाओं ने बस स्टैंड परिसर में ही सो गए। कड़कडा़ती सर्दी में अभ्यर्ती कुछ यूं रात गुजार रहे थे।
उन वन सरंक्षक वन्य जीव आरएल विश्रोई ने बताया कि वन विभाग के वन्य जीव के ७१ वन रक्षक पद के लिए राजसमंद जिले में ४४ हजार ४२६ आवेदन आए। जिनकी परीक्षा रविवार को तीन जिलों में आयोजित की जाएगी। जिसमें १४ हजार १२६ डूंगरपुर, हजार ३२४ उदयपुर २० हजार ९७५ राजसमंद अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। विभाग की ओर से संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। इसके लिए तीनों जिलों में १५८ केंद्र बनाए गए है। राजसमंद जिले के लिए ८० केंद्रों पर यह परीक्षा होगी।
वन पाल की लिखित परीक्षा में क्षेत्रिय शब्दों ने प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों को खूब छकाया। इन प्रश्रों के उत्तर के लिए काफी माथापच्ची करते रहे। इन प्रश्रों में इकथम्बिया महल किस शहर में हैω टामट के फूलों का रंग कैसा होता हैω कारु कौन से वन्यजीव के लिए किया जाता हैω ये तीनों ही प्रश्र मेवाड़ी दक्षिणी राजस्थान के क्षेत्रीय भाषा के शब्द है। इनमें राजस्थान के अन्य क्षेत्रों से आए अभ्यर्थियों को काफी उलजाए रखा। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश की शिक्षा प्रणाली राजस्थानी भाषा को स्थान नहीं मिलने के कारण प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्र पूछने से ये स्थिति उत्पन्न होती है। इसी प्रकार मेंटल एबीलीटी के १० प्रश्रों ने भी अभ्यर्थियों को खासे परेशान करने वाले थे।
राजसमंद . वनपाल की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी रात को भी तैयारी करते दिखे।
राजसमंद। वनपालभर्ती लिखित प्रतिभागी परिक्षा में शनिवार को जिले के 12 केंद्रों पर 3 हजार 343 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 1116 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में प्रदेश के वन्य जीव, वनविभाग और इतिहास से जुड़े प्रश्र पूछे गए। हालांकि अभ्यर्थियों को मेंटल एबीलीटी के प्रश्रों ने काफी उलझाए रखा। साथ ही क्षेत्रीय भाषा के शब्दों ने भी उलझन में डाल दिया। जानकारी के अनुसार वन विभाग के उप वन सरंक्षक उप वन सरंक्षक वन्य जीव की वनपाल भर्ती परीक्षा में प्रदेशभर के ४४५९ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से ३३४३ अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उप वन सरंक्षक में दो पदों पर २१४५ अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। जिसमें १५८५ ने ही परीक्षा दी। ५६० अनुपस्थित रहे। ऐसे में ७४ प्रतिशत प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार उप वन सरंक्षक अभ्यारण में 4 पदों के लिए २३१४ आवेदन आए जिसमें १७५८ प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। ५५६ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ऐसे में ७५.९७ प्रतिशत अभ्यर्थी की उपस्थिति रही। इस प्रकार पदों पर ३३४३ ने परीक्षा दी। इस हिसाब 1 पद पर ५५७ अभ्यर्थियों ने दावेदारी की। इसमें मैरिट के आधार पर जो अव्वल रहेगा वह पद पाएगा। प्रश्र पत्र में राजसमंद से जुड़ा प्रश्र चारों तरफ दिवार से घिरा दुर्ग कौनसे अभ्यारण में है। कुंभलगढ़, चित्त्तौडग़ढ़,सज्जनगढ़ जयसमंद में से उत्तर देना था।
साथ ही मेवाड़ के इतिहास से जुड़े प्रश्र भी अधिक पूछे गए। जिनमें महाराणा प्रताप, महाराणा कुंभा, मेवाड़ की खेती, मेवाड़ के जंगली जानवर, आदिवासी आस्था का स्थल आदि प्रश्र पूछे गए।
राजसमंद . धोइंदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देते अभ्यर्थी। भास्कर
राजसमंद . सेंटर पर परीक्षा देने आई परीक्षार्थी जूते उतारती हुई।
0 comments: