गाय के लिए घर-घर जाकर जुटाएंगे एक रोटी-एक रुपया

7:32 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद . गौरक्षा दल की शुक्रवार को रामधुन आश्रम कांकरोली में गौ मंत्रणा बैठक जिलाध्यक्ष देवनारायण पालीवाल की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में गौ तस्करी गायों को लावारिस छोड़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि दल के सदस्य सप्ताह में एक दिन गौ रक्षा के लिए शहर में घर-घर जाकर एक रोटी, एक रुपया रोज जुटाएंगे। हर घर से रोटी, एक रुपया जुटाने की योजना पर विचार विमर्श कर इसे शुरू किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सुंदर रावल, धर्मनारायण पालीवाल, उदयलाल पालीवाल, प्रदीप शर्मा, सुरेशसिंह, मोंटी पालीवाल, संजय सुखवाल, सांवरिया व्यास, कल्पेश, मुकेश, लवकुश सामर, योगेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments: