विवेकानंद जयंती पर संगोष्ठी, स्कूलों में कॅरियर डे

9:11 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद|युवाओंके प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती पर जिलेभर में संगोष्ठी हुई। भाजयुमो ने वृंदावन वाटिका में सुबह 11 बजे संगोष्ठी रखी।

भाजयुमो जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष पालीवाल ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को विश्व के मानस पटल पर श्रेष्ठ शिखर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका स्वामी जी की रही तथा पूरे विश्व में हिंदू धर्म को प्रचारित किया। भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमावत ने भी विचार रखे। इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री खुशकमल कुमावत, जिला मंत्री अरविंद बड़ाला, भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, महेंद्र पालीवाल, मुकेश जावा, मोहन कुमावत, कैलाश पुरोहित, हेमंत सनाढ्य, भंवर कुमावत, महेश गारू मौजूद थे।

इसी प्रकार आलोक स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुनील त्रिपाठी प्रशासक मनोज कुमावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जला कर किया। साहित्यिक खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों को यूथ वीक की महत्ता बताते हुए स्वामी विवेकानंद के ध्येय वाक्य उठो, जागो और तब तक प्रय| करते रहो जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लो... को सभी विद्यार्थियों को अपनाने की बात कही। कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने चम्मच रेस, जलेबी रेस, 50 मीटर दौड़ मेंढक रेस प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग पोट्रेट मेकिंग में भी बच्चों ने भाग लिया। 12 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले इस विवेकानंद यूथ वीक में अनेक प्रतियोगिताएं होगी। इसी प्रकार विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में जयंती विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लीलेश खत्री सचिव प्रहलाद राय की अध्यक्षता में मनाई। कक्षा आठ के नवीन जांगीड़, किशन रेग, निखिल आमेटा, प्रकाश जाट ने स्वामी से संबंधित विभिन्न प्रसंग प्रस्तुत किए। इसी प्रकार गांधी सेवा सदन में जयंती संस्था मंत्री डॉ. महेंद्र कर्णावट की अध्यक्षता में मनाई। इस अवसर पर जय प्रकाश वाहक, वीरेंद्र पांडेय, गजेंद्र माली उपस्थित थे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया में प्रधानाचार्य मांगीलाल आमेटा की अध्यक्षता में कॅरियर डे मनाया।

इस अवसर पर निबंध, पत्रवाचन प्रतियोगिता हुई। पत्रवाचन प्रतियोगिता में प्रथम मीना कुमावत, द्वितीय प्रियंका सोनी तृतीय उर्मिला कुमावत रही। इस अवसर पर चेतना शर्मा, शंकरलाल खटीक, अशोक कुमार आचार्य, श्याम लाल गुरु, मनफूल पारीक, ललिता साहू, प्रहलाद तेली, भरत सिंह मीना, मनोहर सिंह सांखला, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल सालवी ने किया। जयंती के अवसर पर नव चैतन्य कार्यशाला के माध्यम से युवा दिवस मनाया जाएगा। विवेकानंद विचार मंच कार्यक्रम के संयोजक लीलेश खत्री ने बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे से द्वारिकाधीश महाविद्यालय में युवाओं को नई दिशा देने के लिए नव-चैतन्य कार्यशाला रखी होगी। कार्यशाला तीन सत्रों में होगी। पहले सत्र को डॉ. राकेश तैलंग, द्वितीय सत्र को कर्नल गुमान सिंह और अंतिम तृतीय सत्र को डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा संबोधित करेंगे।

खमनोर|कस्बेके महाराणा प्रताप राउमावि में जयंती को कॅरियर डे के रूप में मनाया। अध्यक्षता प्रिंसिपल इंद्रमल जटिया ने की। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के कॅरियर काउंसलर सुनिल शर्मा, स्टेट लेवल अवार्डी चित्रकार पंकज सनाढ्य, विनोद पालीवाल, लालूराम खटीक, विक्रमसिंह चौहान, लक्ष्मणलाल पुरोहित ने विचार रखे। छात्र-छात्राओं की चार्ट प्रतियोगिता में उमेश पालीवाल प्रथम, अनिमेष हलदार द्वितीय, दुर्गा माली तृतीय, निबंध में केसूलाल गायरी प्रथम, मानसिंह सोलंकी मनीष गायरी द्वितीय, दुर्गा माली तृतीय तथा पत्रवाचन में दुर्गा माली प्रथम, जीवन चुंडावत द्वितीय जितेंद्र लोहार तृतीय रहे। कॅरियर डे प्रदर्शनी भी लगाई। राउप्रावि सिरोही की भागल में मनोज पालीवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम में सुनीता वर्मा, निर्मलसिंह राजपूत, रजनीश पाल मुंडोतिया, प्रधानमल नागर ने देशभक्ति गीत, शिकागो के प्रसंग विचार व्यक्त किए। लक्ष्मणसिंह, भंवरसिंह, चंद्रशेखर पुरोहित ग्रामीण मौजूद थे।

देलवाड़ा|आंचलिकविद्या मंदिर विद्यालय में जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर बालकों को विवेकानंद के जीवन चरित्र पर विभिन्न प्रसंग सुनाकर प्रकाश डाला।

आमेट|विद्यानिकेतन विद्यालय में प्रधानाध्यापक गिरवरसिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मित्र मंडल में संस्था प्रधान बंशीलाल कलाल, आंचलिक उ

0 comments: