छह महीने से वीरान पड़ा हॉस्पिटल, इलाज के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण
कुंभलगढ़पंचायत समिति के अंटालिया पंचायत के कुंवारिया स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा विभाग की अनदेखी के चलते पिछले छह महीने से वीरान पड़ा है। ऐसे में ग्रामीण इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। यहां डॉक्टर सहित अन्य सभी पद खाली पड़े होने से स्वास्थ्य केंद्र पर हरदम ताला लगा रहता है। जबकि पूर्व में यहां पर एएनएम मंजू गुर्जर को संविदा पर लगा रखा था। लेकिन उनकाे यहां से अंटालिया में लगा दिया। इसके बाद से ही ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हॉस्पिटल में पिछले 6 महीने से चिकित्सक, कंपाउंडर, नर्सिंग के पद रिक्त पड़े है। उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से इलाज के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है। कई बार ग्रामीणों को 10 किमी दूर पैदल अंटालिया जाना पड़ता है।
ग्रामीण कालू सिंह, भैरूलाल सेन, नंदलाल, भगवत सिंह, मांगीलाल का कहना हैं कि सरकार ने उप स्वास्थ्य केंद्र तो खुलवा दिया लेकिन चिकित्सकों को नहीं लगाया। ऐसे में पिछले 6 महीने से उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ है।
^कुंवारिया उप स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पदों की जानकारी हैं। रिक्त पदों की सूची सीएमएचओ राजसमंद भेज रखी है। वहीं पूर्व में लगाई गई एएनएम को अब नियमित कर दिया है। राजसमंद से रिलीव करने के बाद सप्ताह भर में रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। डॉ.प्रहलाद सिंह, बीसीएमएचओ, कुंभलगढ़
गजपुर . अनदेखी के चलते विरान पड़ा कुंवारिया का उप स्वास्थ्य केंद्र।
0 comments: