बैंकिंग और SSC का पैटर्न अलग है, तैयारी भी अलग करें

1:44 AM Rajsamand Blog 0 Comments

कॉमर्स स्ट्रीम से 10+2 कर रहा हूं। बैंकिंग में जाना चाहता हूं, आगे की पढ़ाई के लिए कौन सा कोर्स करूं?-अभिषेक, दिल्ली आप बीकॉम या बीकॉम (ऑनर्स) जैसे कोर्सेस के बारे में विचार कर सकते हैं। कोर्स के अन्य विषयों के साथ मैथ्स जरूर रखें। इसका लाभ बैंकिंग सर्विस के सिलेक्शन टेस्ट में मिल सकता है। ग्रैजुएशन के बाद ही इन एग्जाम्स में शामिल हो पाएंगे। क्या एलएलबी कोर्स कॉरेस्पोंडेंस से संभव है?-हेमदत्त धीमान लॉ पर आधारित कोर्सेस ओपन यूनिवर्सिटी या कॉरेस्पोंडेंस माध्यम से उपलब्ध तो जरूर हैं पर न तो वे एलएलबी डिग्री कोर्स हैं और न ही उनके आधार पर कोर्ट में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस करने की इजाजत मिलती है। उन कोर्सेस का अकेडेमिक महत्त्व भर है। इसलिए बेहतर यही होगा कि रेग्युलर एलएलबी कोर्स में ही ऐडमिशन पाने का लक्ष्य रखें। बीकॉम कर रहा हूं। सीबीआई ऑफिसर कैसे बन सकता हूं?-ऋषि गुप्ता सीबीआई में अलग-अलग पदों के लिए समय-समय पर आवेदन मांगे जाते हैं। इन पदों से सम्बंधित एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन व अन्य शर्तों की ज्यादा जानकारी सीबीआई की वेबसाइट http://www।cbi।nic।in/employee/recruitment-rules/index।php से प्राप्त की जा सकती है। क्या बैंकिंग और एसएससी के एग्जाम साथ-साथ दिए जा सकते हैं? -शुभम दोनों एग्जाम के पैटर्न बिल्कुल अलग होते हैं। इसलिए पैटर्न और सिलेबस के अनुसार अलग-अलग ही तैयारी करें तो सक्सेस के चांस ज्यादा हो सकते हैं। इंटर पास करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का कोर्स भी आईटीआई से किया है। मुझे और क्या करना चाहिए? - अजय कुमार रेग्युलर या कॉरेस्पोंडेंस माध्यम से ग्रैजुएशन भी कर लेनी चाहिए। इस दौरान अगर जॉब करने का मौका मिले तो मौके का लाभ उठाने में बुराई नहीं है। वर्किंग एक्सपीरियंस का बाद में तरक्की या बेहतर जॉब पाने में फायदा मिल सकता है। 10+2 पास कर चुका हूं। बी टेक (कंप्यूटर साइंस) कहां से करनी चाहिए? -नितिन सिंह,लखनऊ आप उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध इंजिनियरिंग कॉलेजों में ऐडमिशन पाने का प्रयास कर सकते हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का प्रति वर्ष आयोजन किया जाता है। सम्बंधित जानकारियां वेबसाइट www.uptu.ac.in से मिल सकती हैं। बीकॉम कर चुकी हूं। आर्थिक हालात ठीक नहीं है। मैं आगे पढ़ाई करना चाहती हूं। कोई रास्ता बताएं?-शिवानी,पलवल पहले आप जॉब पाने का प्रयास करें। जॉब के साथ ही ओपन या कॉरेस्पोंडेंस से मास्टर्स डिग्री कर सकती हैं। यूपीटीयू से अफिलिएटेड एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा हूं। यहां से जॉब मिलने की उम्मीद बहुत कम दिख रही है। क्या मुझे यूपीटीयू के एंट्रेस एग्जाम में शामिल होकर गवर्नमेंट इंजिनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाने का प्रयास करना चाहिए?-आयुष चौहान आपको एक साल बर्बाद नहीं करने की जरूरत नहीं है। आप अपना कोर्स यहीं से कम्प्लीट करें। साथ में कंपनियों में इंटर्नशिप कर वर्किंग एक्स्पीरियंस भी हासिल करें। इसके साथ ही इंडस्ट्री की वर्तमान जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करने का प्रयास जारी रखें। इससे आपको जॉब पाने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट हूं। बताएं कि इस क्षेत्र में और किस तरह की ट्रेनिंग लेनी चाहिए? -तरुण अरोड़ा,नई दिल्ली आपको इस बारे में जरूरी सूचनाएं और ट्रेनिंग प्रोग्राम सम्बंधित जानकारियां इंश्योरेंस रेग्युलेटरी डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाईट www.irda.gov.in से मिल सकती हैं। क्या एएमआईई द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कोर्सेस सरकारी नौकरियों के लिए मान्य हैं? -प्रदीप,बाराबंकी हर सरकारी संस्थान/संगठन में जॉब के लिए एएमआईई (असोसिएट मेंबर ऑफ इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स) के डिग्रियों की स्वीकृति सम्बंधित नियमों में समानता नहीं है। हालांकि मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इसे सरकारी नौकरियों के लिए बी टेक के समकक्ष मान्यता प्रदान की गई है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट www.ieindia.org देख सकते हैं।

0 comments: