लौटी MBA के प्रति दिलचस्पी, 2 साल के कोर्सों में बढ़े आवेदन

1:47 AM Rajsamand Blog 0 Comments

बिजनस स्टडीज की ओर स्टूडेंट्स का रुझान लौट रहा है, एमबीए के कोर्स के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है, बिजनस स्टडीज से संबंधित कोर्सेस की मांग बढ़ रही है। 

जीमैट (GMAT) की परीक्षा आयोजित करने वाली ग्रैजुएट मैनेजमेंट ऐडमिशन काउंसिल के सर्वे में यह सामने आया है कि दो वर्षीय एमबीए कोर्सेस के लिए आवेदन में जबर्दस्त उछाल आया है। एशिया-पसिफिक रीजन में फुलटाइम एमबीए कोर्सेस की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही। 90 फीसदी कोर्सेस में बीते सालों के मुकाबले ज्यादा आवेदन मिले, जबकि साल 2014 में 55 फीसदी कोर्सेस में ही ज्यादा संख्या में आवेदन मिले थे। 

दूसरी ओर, एशिया-पसिफिक रीजन में एक साल के एमबीए कोर्सेस में आवेदन 60 फीसदी तक कम हुए हैं। इन आंकड़ों से बिजनस स्टडीज के प्रति स्टूडेंट्स का रुझान स्पष्ट होता है। 

फ्लेम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर देवी सिंह ने कहा, 'प्रफेश्नल करियर की शुरुआत के स्टूडेंट्स एमबीए कोर्स पहले भी स्टूडेंट्स के लिए पहली पसंद था और हमेशा रहेगा। बीते कुछ वर्षों में एमबीए कोर्सेस के प्रति रुझान थम-सा गया था, लेकिन फिर आवेदनों में उछाल आना अच्छआ संकेत है। भारत जैसे देश के लिए यह निवेश चक्र के लिए सकारात्मक बदलाव है। अगर विकास के पहिए पर भारत रफ्तार पकड़ता है तो एमबीए कोर्सेस की डिमांड में भी 7-8 फीसदी इजाफा देखने को मिल सकता है।' 

वैश्विक स्तर पर भी फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम के प्रति रुझान बदला है। 2014 के मुकाबले 2015 में 51 फीसदी एमबीए कोर्सेस में ज्यादा आवेदन मिले हैं, जबकि 2013 के मुकाबले 60 फीसदी कोर्सेस में आवेदन घटे हैं। पार्ट टाइम एमबीए कोर्सेस पॉप्युलर हो रहे हैं। ऐसे प्रोग्राम्स जिनमें फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों के विकल्प हैं, उनके लिए ज्यादा आवेदन मिले हैं

0 comments: