अब केवल 1 सैकंड में डाउनलोड होगी तीन घंटे की फिल्म एलईडी बल्ब से चलेगा इंटरनेट
3जी के बाद अब 4जी भी आ चुका है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कुछ 4जी से भी तेज आएगा। क्या आप भी चाहते हैं कि कुछ ऐसा हो कि केवल डाउनलोड का बटन दबाएं और तीन घंटे की पूरी फिल्म पलक झकपते ही डाउनलोड हो जाए। अब ऐसा होने जा रहा है और यह वाई-फाई से नहीं बल्कि लाई-फाई से होगा। लाई-फाई की स्पीड वाई-फाई से 100 गुना तेज है। इसकी मदद से केवल एक सैकंड में कंप्यूटर और मोबाइल में एक जीबी डाटा ट्रांसमिट किया जा सकता है, यानी कि करीब एक जीबी की फिल्म डाउनलोड होने में लेगी केवल एक मिनट का समय।
लाई-फाई तकनीक में एलईडी बल्ब की मदद से इंटरनेट एक्सेस किया जाता है। इसके लिए एलईडी बल्ब में एक माइक्रोचिप लगाई जाती है। यह वाई-फाई की तुलना में कहीं ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि लाइट दीवार को पार नहीं कर सकती। इस तकनीक की खोज वर्ष 2011 में स्कॉटलैड के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट हेराल्ड हास ने की थी। यह विजबिल लाइट कम्युनिकेशन (वीएलसी) पर आधारित है। जिस तरह टॉर्च चालू करते ही उसकी रोशनी फैलती है, यह बाइनरी कोड में ट्रांसमिट होती है।
हाल ही लाई-फाई का लैब में प्रयोग किया गया और पहले ही प्रयोग में यह तकनीक सफल रही। वैज्ञानिकों का दावा है कि लाई-फाई का विकल्प खोजना आसान नहीं होगा। हास की टीम ने एक कंपनी की मदद से प्लग एंड प्ले एप्लीकेशन लॉन्च कर दी है। फ्रांस की ओलेडकॉम ने लाई-फाई तकनीक अस्पतालों में लगानी शुरू कर दी है।
0 comments: