जाट आरक्षण : भिवाड़ी मार्ग पर लगाया जाम, हाईवे पर पुलिस तैनात

10:07 AM Rajsamand Blog 0 Comments

धारुहेडा. अलवर. ।
जाट आरक्षण को लेकर भिवाड़ी मार्ग पर गांव महेश्वरी के पास लोगों ने सूखे पेड़ डालकर जाम लगा दिया। लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सांसद राजकुमार सैनी का पुतला भी फूंका।

जाम की सूचना सेक्टर छह चौकी प्रभारी मदन लाल मौके पर पहुंचे तथा लोगों को जाम हटाने की अपील की, लेकिन लोगों ने पुलिस की नहीं मिली। बढ़ते वाहनों के दबाव के चलते वाहनों को डायवर्ट किया गया।

गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर डालकर भी आग लगा दी। जाम के चलते भिवाड़ी से आने वाले तथा जाने वाले वाहनों का जमावड़ा लग गया। पुलिस की ओर से जाम को लेकर भिवाड़ी मोड से हाईवे-8 से होते हुए वाहनों को निकाला गया।

वहीं गांव बुडाना व बडानी में जाट समाज के लोगों ने सड़क पर पत्थर व लकड़ी डालकर जाम लगाया हुआ है।

27 फीसदी आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

जाट आरक्षण के विरोध में रविवार को हरियाणा प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसमें सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

रविवार को सुबह कल्याण समिति के लोग स्थानीय पार्क में एकत्रित हुए। बैठक में लोगों ने सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर आरक्षण के साथ छेड़छाड़ सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस कोटे से छेड़छाड़ की तो 35 बिरादरी के लोग सड़कों पर उतर आएंगे।

बैठक के बाद समिति के लोगों ने भाजपा नेताओं के पुतले फूंके। इस मौके पर दौलत राम, विजय सैनी, आशाराम, दलीप शास्त्री, कुलदीप, बीर सिंह, बाबूलाल आदि मौजूद थे।

0 comments: