सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय राजसमन्द कॉलेज मे M.A (p.g ) एम ए. पी.जी. विषय अब से ।
छात्राओ की कड़ी मेहनत रंग लाइ है। abvp के मेंबर्स ने मिल के अपने छात्र भाइयो के लिए मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम को यहाँ लाडिया है।
जब स्टूडेंट अपनी ग्रेजुएशन के लिये कॉलेज में एडमिशन लेता है तो सोचता है के ग्रेजुएशन के बाद भी मास्टर्स डिग्री भी यही से कर लेंगे । परंतु सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय राजसमन्द कॉलेज में मास्टर्स डिग्री ना होने के कारन । विद्यार्थियों को अपने कॉलेज को और अपने सहपाठियों को छोड़ के दूसरी जगे जेक अपनी मास्टर्स करनी पड़ती थी।
ABVP के कार्यकर्त्ता ने अपने छात्र भाइयो की प्रॉब्लम को समाज के उन्होंने अपने कॉलेज में ही मास्टर्स डिग्री
लेन के लिए कड़ा प्रयास किया जिसके परिणाम सुवरूप कॉलेज प्रशाशन में उनकी बाते मान ली और MA (P G) कोर्स ऐड कर दिया।
0 comments: