पार्षदों में जमकर तू-तू, मैं-मैं
देवगढ़।नगरपालिका अध्यक्ष के कमरे में हुई साधारण सभा की शुरुआत विरोध से हुई जो अन्त में एजेंडे के सभी बिन्दुओं पर प्रस्ताव लेकर शान्तिपूर्वक समाप्त हुई। बैठक में जब अधिशासी अधिकारी ने रामपुरिया रोड से लसानी चौराहे तक डिवाइड बनाने का बिंदु पढ़कर सुनाया तो भाजपा पार्षद महावीर मुडत, प्रदीपसिंह आदि ने कहा कि डिवाइड की आवश्यकता तो तहसील रोड से आमेट रेलवे फाटक व अन्य मार्गों पर भी है। फिर इसी रोड का प्रस्ताव क्यों लिया गया है। इस पर कांग्रेस के पार्षद राजेश मेवाड़ा उनकी बात का जबाव देने लगे। तो मुडोत सहित कई पार्षदों ने कहा कि हम प्रश्न पालिकाध्यक्ष से पूछ रहे हैं। जवाब यह क्यों दे रहे हैं? क्या हर बात का जवाब अब यही देंगे?
इस पर भाजपा और कांग्रेस के कुछ पार्षदों के बीच में तू-तू, मैं-मैं होने से काफी देर तक हंगामा मचा। जिसे पालिका अध्यक्ष व पार्षद नरेश पानेरी द्वारा समझाइश के बाद शांत कर पूरे नगर के बाहरी मार्ग में जरुरत अनुसार डिवाइडर बनाने व पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में पालिका परिसर में आवश्यक निर्माण, मारु दरवाजा चबूतरे पर निर्माण, डाक बंगला सर्कल, चांद कुण्ड पर आवश्यक विद्युत कार्य, सूरज दरवाजा पुलिस चौकी पनघट का स्थल परिर्वतन, प्रताप सर्कल पर लगी प्रतिमा का स्थल परिवर्तन करने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही पालिका क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण कार्य, अवैध अतिक्रमण कर लगाये गये अस्थायी कैबिनों को हटाने की भी चर्चा की गई।
जिस पर हंगामा होने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा 10 दिन के भीतर उक्त कैबिनधारियों को सुचीबद्ध कर उनको हटाने का आश्वासन दिया। शास्त्री नगर विद्यालय के सामने वाण्ििज्यक दुकान निर्माण, वार्ड न.2 में श्मशानघाट पर टीन शेड के निर्माण, वार्ड न.10 में सराय निर्माण, सतीमाता तथा बालमीकी समाज के श्मशनघाट पर सीसी सड़क व सराय निर्माण, पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक रोड पर रोशनी के लिए विद्युत सामग्री खरीदने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष रेखा सोनी, पार्षद राजेश मेवाड़ा, हंसराज कंसारा, तेजपाल खोखर, भगवती देवी, प्रदीप सिंह, नरेश पानेरी, लीला वैष्णव, ज्योति पंवार, शिल्पा सेन, रेखा कलवाडिय़ा, नारायणी रेगर, किशनगोपाल खटीक, महावीर मुणोत, सुरेश रेगर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
0 comments: