20 बीघा बीड़े में लगी आग, 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
आमेट. । राजसमंद जिले के आमेट कस्बे के समीप ग्राम चतरपुरा में सोमवार दोपहर को करीब 20 बीघा बीड़े में भयंकर आग लग गई। आग से बीड़े में घास पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमेट निवासी भंवर सिंह चुण्डावत के बीड़े में आग लगने की सूचना ग्रामवासियों को मिली तो संख्या में ग्राम वासी आग बुझााने पहुंचे ।
आमेट में फायर ब्रिग्रेड नहीं होने से राजसमंद एवं देवगढ़ से फायर ब्रिग्रेड को बुलवाना पड़ा ।
करीब 2 घण्टे बाद फायर ब्रिग्रेड पहुंची लेकिन तब तक 20 बीघा में आग फैल चुकी थी और सब कुछ जलकर खाक हो गया था । सूचना मिलने पर पुलिस एवं नगर पालिका के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे ।
भंवर सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । उन्होंने बताया कि आग चारों दिशाओं मे लगाई गई थी और ये किसी ने साजिश के तौर पर ही लगाई थी।
0 comments: