Twitter पर बिग बी ने शेयर किए दर्द भरे पल
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर। बिग बी की तबियत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। उनके शरीर में इतना दर्द है कि वह बिस्तर से भी उठने में असमर्थ है। इस बात की जानकारी बिग बी ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है।
बिग बी ने लिखा, 'यह चिंता की बात नहीं है लेकिन इसके कारण मैं बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहा हूं। मुझे दुख है कि इस कारण मैं जी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो सका। उन्होंने लिखा कि जब शरीर को तकलीफ होती है तो उसके साथ मन और आत्मा को भी तकलीफ होती है। अपनों से बात न कर पाने की भी तकलीफ होती है। कई दिनों से खुद को सबसे अलग महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'
गौरतलब है कि शनिवार शाम को मुंबई को जी सिने अवॉर्ड्स 2016 का आयोजन हुआ था। स्वस्थ ठीक न होने के चलते बिग बी वहां शिरकत नहीं कर सके। इस आयोजन में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।
0 comments: