सड़क पर मची केरोसिन की लूट, लोगों ने भरे बाल्टी, केन
राजसमंद. ।
केलवाड़ा मार्ग पर मुण्डोल के पास शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकिल चालक को बचाने के फेर में मोड़ पर केरोसिन से भरा एक टैंकर पलट गया।
टैंकर पलटने के बाद केरोसिन सड़क पर बहने लगा जिसे लूटने के लिए लोग उमड़ पड़े। लोग बाल्टी, केन व अन्य बर्तनों में केरोसिन भर कर घर ले गए।
घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा व वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई।
0 comments: