ब्रिटिश फोटोग्राफर जॉन की नजर से ऐसा दिखा हिन्दुस्तान
उदयपुर. । ब्रिटिश फोटोग्राफर जॉन फीसेण्ट की फोटो प्रदर्शनी अम्बावगढ़ स्थित एक निजी आवासीय परिसर तेज कुंज में शुक्रवार से शुरू हुई। इस प्रदर्शनी में जॉन फीसेण्ट के भारत विशेषत: राजस्थान और उदयपुर की संस्था सेवा मंदिर के कार्यों का उल्लेख करते हुए फोटो का प्रदर्शन किया गया है। इसमें 101 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं, यह प्रदर्शनी 26 फ रवरी तक जारी रहेगी।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मोहन सिंह कोठारी ने किया। कोठारी ने इस दौरान कहा कि पुराने समय में भी विदेशी यात्रियों ने भारत की विभिन्नता को चित्रकारी के माध्यम से प्रदर्शित किया है। तकनीकी विकास पश्चात भी भारतीय परम्परा विदेशियों का ध्यान केन्द्रित करती रही है।
जॉन एवं उनकी पत्नी फेलीशिया ने वर्ष 2007 से सतत् रूप से भारत के पूर्व से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिणी भागों का भ्रमण किया है। भारत की विविधता एवं विषमताओं से प्रभावित होकर जॉन ने ऐतिहासिक स्मारकों से लेकर गांव के हैण्डपम्प तक के दृश्यों को कैमरे मे ंकैद किया है।
उन्होंने भारतीय नागरिकों के दैनिक जीवन से जुड़े पहलुओं को इन दृश्यों में तरजीह दी है। विगत 4 वर्षों में जॉन एवं फेलीशिया ने सेवा मन्दिर के कार्यों का करीब से अवलोकन किया है।
0 comments: