नहरी पानी के लिए किसानों ने रोकी राह

10:09 AM Rajsamand Blog 0 Comments

बूंदी. । चम्बल की नहरों में अंतिम छोर तक पानी बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने रविवार को कापरेन-रोटेदा मार्ग डेढ़ घंटे जाम कर दिया। किसान सुबह साढ़े दस बजे सड़क पर जमा हो गए और अवरोध डालकर वाहनों की आवाजाही थाम दी।

किसानों का आरोप है कि सीएडी विभाग के अभियंताओं की लापरवाही से नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा। जबकि गेहूं की फसल सूखने के कगार पर है।

सूचना पर कापरेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश में जुटी, लेकिन किसान सीएडी के अभियंताओं को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे।

बाद में सीएडी के केशवरायपाटन अधिशासी अभियंता रामहंस सैनी मौके पर पहुंचे और चार दिन में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया तब किसान सड़क से दोपहर 12 बजे हटे। सड़क पर जाम लगा देने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रही। यात्रियों को मार्ग खुलने तक इंतजार करना पड़ा।

0 comments: