शराब के नशे में भिड़ा दिया टेम्पो
राजसमंद. । नाथद्वारा के लालबाग के पास एक टेम्पो चालक ने शराब के नशे में वाहन डिवाइडर से भिड़ा दिया। इसमें चालक गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, टेम्पोचालक कांकरोली से नाथद्वारा की तरफ आ रहा था। उसके टेम्पो में चूने के कट्टे और प्लास्टर ऑफ पेरिस की शीटें थीं।
यहां लालबाग के नजदीक पहुंचने पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा भिड़ा। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेम्पोचालक नशे की हालत में था और यही उसकी दुर्घटना का कारण रहा।
0 comments: