रोग निवारण एव परामर्श शिविर का आयोजन
रोहट ।
रोहट में रविवार को पूर्व प्रधान मानवेन्द्र सिंह की स्मर्ति में रोग निवारण एव परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
रोहट प्रधान रश्मि सिंह ने बताया कि रोहट में रविवार को चौथे चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कस्बे सहित आस पास गाँव के मरीज अपना उपचार करवाने के लिए आए। रोहट में चल रहे शिविर में अब तक 180 मरीजो की जांच की गई।
0 comments: