बादल, ना बारिश फिर भी सड़क बनी दरिया

10:57 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद. ।  ना तो आसमान में बादल थे और ना ही बारिश हुई फिर भी सड़कें जलमग्न हो गई। दरअसल, जिले के आमेट कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण बिना बारिश ही सड़कें दरिया बन गईं। घंटों तक पानी व्यर्थ सड़कों पर बहा।

शुक्रवार सुबह आमेट कस्बे के रामचौक क्षेत्र में सप्लाई की पाइपलाइन में लीकेज हो गया था जिससे हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह गया।

क्षेत्रवासियों ने इसकी जानकारी जलदाय विभाग को फोन पर देनी चाही तो विभाग में किसी ने फोन रिसीव ही नहीं किया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक पानी की व्यर्थ बर्बादी होती रही।

0 comments: