स्कूल में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

8:49 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद. ओरेंजकाउंटी सीनियर सेकंडरी स्कूल मे प्री.प्राइमरी तथा प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्री. प्राइमरी के विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ नृत्य प्रस्तुति, गायन, अंग्रेजी वर्णमाला तथा गणित के अंकों को क्रमानुसार व्यवस्थित किया। कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर प्रश्नोत्तरी, लोकनृत्य तथा अपने सपनों को बताया। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने स्केट शो तथा विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी तथा समूह गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर पिंक एंड ब्लू किड प्रीति बड़ोला , डायरेक्टर ओर बीट स्कूल तराना खान , डायरेक्टर न्यू विजन किड्स सोनिला अग्रवाल, डायरेक्टर बचपन स्कूल शालिनी अरोरा थे। प्राचार्य डॉ. अरुणेश सक्सेना ने इस अवसर पर बोलते हुए बच्चों तथा अभिभावकों का उत्साह वर्धन किया तथा अभिभावकों को आगामी योजनाओं जैसे स्कूल में अंग्रेजी लेब क्लबों तथा स्मार्ट कक्षाओं आदि से अवगत कराया।

0 comments: