मेक इन इंडिया वीक का आगाज़, पहले दिन 64K करोड़ की डील
मुंबई में आज से देश का सबसे बड़ा कारोबारी आयोजन 'मेक इन इंडिया वीक' की शुरुआत हो गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ स्वीडन, फिनलैंड और पोलैंड के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।
13 से 18 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में करीब 2500 विदेशी मेहमानों के साथ-साथ भारतीय कंपनियों के 8000 से ज्यादा प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर केंद्रित इस कार्यक्रम के दूसरे संस्करण में देश के 17 राज्य शिरकत कर रहे हैं। इनमें गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब और मध्य प्रदेश को लेकर अलग विशेष सत्र का आयोजन भी किया जाना है।
वहीं मेक इन इंडिया वीक के उद्घाटन के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया बस के सफर का भी आनंद लिया। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी उनके साथ मौजूद थे।
कार्यक्रम के पहले दिन ही करीब 64,000 करोड़ रुपयों के चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने हैं। यह सभी एमओयू महाराष्ट्र से जुड़े प्रॉजेक्ट्स के लिए हैं। ट्विन स्टार डिस्प्ले टेक्नॉलजी महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) के साथ महाराष्ट्र के विदर्भ में करीब 60,000 करोड़ रुपये का प्लांट लगाने के लिए समझौते पर दस्तखत करेंगे।
वहीं अमरावती के मोर्शी तहसील में 635 करोड़ रुपयों के फूड पार्क और जूस प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए कोका कोला की राज्य कृषि विभाग के साथ डील होनी है। इसके अलावा अमरावती जिले में ही 1400 करोड़ रुपये के टेक्सटाइल प्लांट के लिए कपड़ा निर्माता कंपनी रेमंड की राज्य टेक्सटाइल विभाग के साथ डील होगी। कार निर्माता कंपनी फिएट भी पुणे में 1800 करोड़ रुपयों के ऑटोमोबिल प्लांट के लिए राज्य सरकार से समझौता करेगा।
मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए करीब 3 किलोमीटर लंबा अस्थायी सेट-अप तैयार किया गया है। इसमें भारत को एक बड़े मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन की तरह से पेश किया गया है। इस पूरी व्यवस्था पर केंद्र और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
0 comments: