दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने पार किए 32 हजार
फलोदी/जोधपुर ।
कस्बे के माधारोय जी की ढाल इलाके में शनिवार रात चारों ने एक जनरल स्टोर के ताले तोड़कर 35 हजार रुपए नकदी पार कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौका मुआयना किया।
एएसआई शैतानाराम पंवार के अनुसार माधोराय जी ढाल निवासी जयप्रकाश पुत्र वासुदेव ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शनिवार रात दुकान के ताले लगाकर वह अपने घर गया था।
सुबह दुकान के ताले टूटे हुए पाए गए तथा शटर खुला पड़ा था। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे 32 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस ने मौका मुआयना किया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
0 comments: