पावर कपल के फिनाले में साथ दिखेंगे मलाइका-अरबाज
मलाइका अरोड़ा खान व अरबाज खान के बीच दूरी और तलाक की निराशाजनक खबरों के बाद उनके फैंस से लिए अच्छी खबर है। खबर है कि वे शो पावर कपल के फिनाले एपिसोड में साथ नजर आएंगे।
दोनों फिनाले को होस्ट करते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि रियलिटी शो 'पावर कपल' में मलाइका और अरबाज पहली बार साथ होस्ट करते नजर आए थे। दोनों को होस्ट को रूप में ऑडियंस ने पसंद भी किया था।
लेकिन कुछ एपिसोड में नजर आई मलाइका कुछ समय से शो से दूर हैं। तब ही से दोनों के बीच दूरियों की खबरें भी आ रही हैं। फिनाले के अलावा मलाइका और अरबाज शो के एक और एपिसोड में भी साथ नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग गोवा के एक विला में होगी।
0 comments: