इंटरनेट की अच्छी स्पिड के लिए यहां लोग करते हैं एेसा जुगाड़

10:24 AM Rajsamand Blog 0 Comments

बाघसूरी. । उचित मूल्य की राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन इंटरनेट सेवा के अभाव में खिलौना बनकर रह गई है। संचार सेवा ठप रहने से उपभोक्ताओं को दुकानों पर कई घंटे इंतजार पड़ रहा है। न्यारां राशन डीलर चन्द्रप्रकाश कुमावत ने बताया कि मशीनों में बार-बार इंटरनेट की रेंज नहीं मिलने से परेशानी हो रही है।

मशीन को पहाड़ी, टेकरी व न्यारां शिवसागर की पाल पर ले जाया जाता है। जहां थोड़ी बहुत इंटरनेट की स्पीड आती है और फिर सर्वर ठप हो जाता है। ग्राम बाघसूरी के राशन डीलर महादेव टांक, अशोक पाटनी, मिठ्ठूलाल शर्मा, सुरेन्द्र अग्रवाल आदि ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों में जब से पीओएस मशीन प्रणाली चालू की है तब से राशन उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ रही हैं।

गत माह दुकानों पर फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं होने से कई उपभोक्ताओं को बिना सामग्री से बैरंग लौटना पड़ा। रसद अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराने पर कहा जाता है कि मशीनों को अजमेर ले आओ लेकिन वहां पर कुछ नहीं होता। पंचायत समिति सदस्य सीतादेवी जांगिड़ व मुन्नालाल टांक ने डीएसओ से मशीनों को दुरुस्त कराने मांग की है।

0 comments: