लापरवाही नहीं बरती जाएगी : जलदाय मंत्री
जोधपुर ।
कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें मंत्री माहेश्वरी ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का काम समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने घर-घर पानी पहुंचाने के कार्यों पर जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि काम नहीं करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर उनकी नजर है।
जलदाय मंत्री माहेश्वरी ने जल परियोजना के संबंध में कहा कि इस काम को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। योजनाओं की प्रगति पर उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाएं और लगातार मॉनिटरिंग करें। मंत्री ने कहा कि दांतीवाड़ा परियोजना 3 साल से चल रही है फिर भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है। ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि यदि एेसे ही काम चलता रहा तो फिर लोगों को जलदाय योजनाओं का फायदा कैसे मिलेगा।
लीकेज समस्याओं का हो समाधान
मंत्री किरण माहेश्वरी ने शहर में लीकेज समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने लीकेज को दुरुस्त करने, समय पर जलापूर्ति करने, नए कनेक्शन में देरी सहित अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
0 comments: