Mungfali ki bumper pedawar huie es saal Bikaner me
1 लाख बोरी रोज़ मंडी में पहुच रही है. अब तक 40 लाख बोरी की खरी दारी हो चुकी है। यह आकड़ा 80 लाख तक जाएगा । एक बोरी में औसतन 35 किलो मूंगफली आती है।
पिछली बार से ज़्यादा
पिछले साल 70 लाख बोरियो की खरीदारी हुई थी। बीकानेरी मुंगफली का दान मोटा और मिथा होता है। गुजरात,पंजाब,हरियाणा,और दिल्ली में इसकी सप्लाई की जाती है।
0 comments: