टंकी पर चढ़ेंगे एसडीएम-बीडीओ

6:14 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद।जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी पेयजल टंकियों पर चढ़कर सफाई व्यवस्था परखेंगे। झालावाड़ में मुख्यमंत्री के दौरे में एक टंकी में गन्दगी मिलने व तय समयावधि में सफाई न होने की गड़बड़ी मिलने को गंभीरता से लेते हुए जिले के प्रभारी सचिव कुलदीप रांका ने जिलेभर की पेयजल टंकियों की तत्काल जांच कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए। 

शहर-देहात में जल वितरण के लिए बनी पेयजल टंकियों की छह माह की समयावधि में सफाई जरूरी होने के बावजूद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक महकमे के साथ ग्राम पंचायतों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। नियमित सफाई के अभाव में लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिसके मध्यनजर राजसमंद, खमनोर, आमेट, कुंभलगढ़, देवगढ़, भीम, रेलमगरा के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी व तहसीलदार द्वारा गोद ली पंचायतों में पेयजल टंकियों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही भौतिक रिपोर्ट जिला कलक्टर के जरिये प्रभारी सचिव व सरकार को भेजी जाएगी। निरीक्षण में किसी पेयजल टंकी पर गदंगी मिलती है और नियमानुसार सफाई की तारीख अंकित न होने पर संबंधित जिम्मेदार कार्मिक व अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

सच निकली सरकार की शंका 

राजसमंद तहसीलदार हंसमुख कुमार द्वारा गत दिनों बडारड़ा में पेयजल टंकी का अवलोकन किया, जिसमें पानी स्वच्छ मिला, मगर टंकी पर सफाई की तारीख अंकित नहीं थी। इसी तरह अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में गन्दगी नहीं दिखी, मगर सफाई होने की तारीख कहीं लिखी नहीं मिली। इससे सफाई हुई भी या नहीं। यह संदेहास्पद है। 

हर निरीक्षण में टंकी देखनी जरूरी 

जिला कलक्टर कैलाशचंद्र वर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विद्यालय या ग्राम पंचायत क्षेत्र में किसी भी जगह के निरीक्षण पर जाने वाले अधिकारी को पेयजल टंकी का अवलोकन करना ही होगा। इसके लिए एडीएम से लेकर जिला परिषद के एसीईओ को भी निर्देशित कर दिया गया है

0 comments: