अब रेलवे स्टेशनों पर होगी टिकट कैंसल और रिफंड की खिड़की

5:50 AM Rajsamand Blog 0 Comments

नई दिल्ली

रेलवे ने मंगलवार को कहा कि वह यात्रियों द्वारा टिकट रद्द कराने और उनके पैसे वापस देने के लिए रेलवे स्टेशनों पर एक अलग काउंटर की व्यवस्था करने जा रहा है। 

रिलीस के अनुसार, रेलवे तय कर चुका है कि वह टिकट रिजर्वेशन सेंटर पर अनरिजर्वड टिकटों और रिजर्वेशन टिकटों के काउंटर्स पर एक काउंटर रिजर्वेशन टिकटों की कैंसलेशन और रिफंड के लिए होगा। 

रिलीस के अनुसार यह दिशानिर्देश मंगलवार से ही लागू हो गए हैं। अगर ऐसा काउंटर स्टेशन पर मौजूद नहीं है तो उसके लिए स्टेशन पर अलग से कोई व्यवस्था की जानी चाहिए। 

रेलवे ने यह भी कहा है कि यह सुविधा उन टिकटों के लिए होगी जो ट्रेनें 24 घंटे के अंदर अपने गंतव्य से छूटने वाली हैं। 

0 comments: