सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय राजसमन्द कॉलेज मे M.A (p.g ) एम ए. पी.जी. विषय अब से ।
6:44 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
6:44 AM Rajsamand Blog 0 Comments
छात्राओ की कड़ी मेहनत रंग लाइ है। abvp के मेंबर्स ने मिल के अपने छात्र भाइयो के लिए मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम को यहाँ लाडिया है।
जब स्टूडेंट अपनी ग्रेजुएशन के लिये कॉलेज में एडमिशन लेता है तो सोचता है के ग्रेजुएशन के बाद भी मास्टर्स डिग्री भी यही से कर लेंगे । परंतु सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय राजसमन्द कॉलेज में मास्टर्स डिग्री ना होने के कारन । विद्यार्थियों को अपने कॉलेज को और अपने सहपाठियों को छोड़ के दूसरी जगे जेक अपनी मास्टर्स करनी पड़ती थी।
ABVP के कार्यकर्त्ता ने अपने छात्र भाइयो की प्रॉब्लम को समाज के उन्होंने अपने कॉलेज में ही मास्टर्स डिग्री
लेन के लिए कड़ा प्रयास किया जिसके परिणाम सुवरूप कॉलेज प्रशाशन में उनकी बाते मान ली और MA (P G) कोर्स ऐड कर दिया।
सड़क पर मची केरोसिन की लूट, लोगों ने भरे बाल्टी, केन
4:23 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
4:23 AM Rajsamand Blog 0 Comments
राजसमंद. ।
केलवाड़ा मार्ग पर मुण्डोल के पास शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकिल चालक को बचाने के फेर में मोड़ पर केरोसिन से भरा एक टैंकर पलट गया।
टैंकर पलटने के बाद केरोसिन सड़क पर बहने लगा जिसे लूटने के लिए लोग उमड़ पड़े। लोग बाल्टी, केन व अन्य बर्तनों में केरोसिन भर कर घर ले गए।
घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा व वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई।
पावर कपल के फिनाले में साथ दिखेंगे मलाइका-अरबाज
4:00 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
4:00 AM Rajsamand Blog 0 Comments
मलाइका अरोड़ा खान व अरबाज खान के बीच दूरी और तलाक की निराशाजनक खबरों के बाद उनके फैंस से लिए अच्छी खबर है। खबर है कि वे शो पावर कपल के फिनाले एपिसोड में साथ नजर आएंगे।
दोनों फिनाले को होस्ट करते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि रियलिटी शो 'पावर कपल' में मलाइका और अरबाज पहली बार साथ होस्ट करते नजर आए थे। दोनों को होस्ट को रूप में ऑडियंस ने पसंद भी किया था।
लेकिन कुछ एपिसोड में नजर आई मलाइका कुछ समय से शो से दूर हैं। तब ही से दोनों के बीच दूरियों की खबरें भी आ रही हैं। फिनाले के अलावा मलाइका और अरबाज शो के एक और एपिसोड में भी साथ नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग गोवा के एक विला में होगी।
Twitter पर बिग बी ने शेयर किए दर्द भरे पल
3:57 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
3:57 AM Rajsamand Blog 0 Comments
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर। बिग बी की तबियत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। उनके शरीर में इतना दर्द है कि वह बिस्तर से भी उठने में असमर्थ है। इस बात की जानकारी बिग बी ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है।
बिग बी ने लिखा, 'यह चिंता की बात नहीं है लेकिन इसके कारण मैं बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहा हूं। मुझे दुख है कि इस कारण मैं जी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो सका। उन्होंने लिखा कि जब शरीर को तकलीफ होती है तो उसके साथ मन और आत्मा को भी तकलीफ होती है। अपनों से बात न कर पाने की भी तकलीफ होती है। कई दिनों से खुद को सबसे अलग महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'
गौरतलब है कि शनिवार शाम को मुंबई को जी सिने अवॉर्ड्स 2016 का आयोजन हुआ था। स्वस्थ ठीक न होने के चलते बिग बी वहां शिरकत नहीं कर सके। इस आयोजन में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।
20 बीघा बीड़े में लगी आग, 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
3:50 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
3:50 AM Rajsamand Blog 0 Comments
आमेट. । राजसमंद जिले के आमेट कस्बे के समीप ग्राम चतरपुरा में सोमवार दोपहर को करीब 20 बीघा बीड़े में भयंकर आग लग गई। आग से बीड़े में घास पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमेट निवासी भंवर सिंह चुण्डावत के बीड़े में आग लगने की सूचना ग्रामवासियों को मिली तो संख्या में ग्राम वासी आग बुझााने पहुंचे ।
आमेट में फायर ब्रिग्रेड नहीं होने से राजसमंद एवं देवगढ़ से फायर ब्रिग्रेड को बुलवाना पड़ा ।
करीब 2 घण्टे बाद फायर ब्रिग्रेड पहुंची लेकिन तब तक 20 बीघा में आग फैल चुकी थी और सब कुछ जलकर खाक हो गया था । सूचना मिलने पर पुलिस एवं नगर पालिका के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे ।
भंवर सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । उन्होंने बताया कि आग चारों दिशाओं मे लगाई गई थी और ये किसी ने साजिश के तौर पर ही लगाई थी।
सोनी समाज ने मौन रहकर जताई नाराजगी
3:48 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
3:48 AM Rajsamand Blog 0 Comments
उदयपुर. । शहर में बढ़ती चोरियों के खिलाफ विशेषकर पिछले दिनों मंदिरों में हुई चोरी के खिलाफ पुलिस अब तक कोई कार्रवाई करने में सफल नहीं हुई है। ऐसे में सोनी समाज ने सोमवार सुबह मौन जुलूस निकालकर नाराजगी जाहिर की।
सोमवार सुबह सोनी समाज ने शहर में पिछले दिनों समाज के मंदिर और जैन मंदिर में हुई चोरी का अब तक खुलासा ना कर पाने और चोरी गई मूर्तियां बरामद ना कर पाने के खिलाफ में रोष जताते हुए मौन जुलूस निकाला। जुलूस जगदीश मंदिर से होतेे हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
रेलमगरा दुग्ध समिति की जमीन पर किया कब्जा
3:46 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
3:46 AM Rajsamand Blog 0 Comments
राजसमंद ।
रेलमगरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की रेलमगरा में गिलूंड मार्ग स्थित बेशकीमती जमीन पर सरस डेयरी का पार्लर लगाकर वहां व्यवसाय किया जा रहा है। जबकि समिति अवसायनाधीन है और इसकी कोई सक्षम मंजूरी सहकारिता विभाग से जारी नहीं हुई है। बीस साल से निष्क्रिय रेलमगरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की यह जमीन पार्लर के लिए निजी हाथों में देने से खुर्द-बुर्द हो रही है।
रेलमगरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बीस वर्ष से निष्क्रिय है और गिलूंड मार्ग पर इसका भवन खाली पड़ा था। कई वर्षों से समिति के निष्क्रिय रहने पर सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2005 में अवसायन के आदेश देकर इसकी कार्रवाई शुरू की गई। जिसके तहत तत्कालीन निरीक्षक छोगालाल वीरवाल को अवसायक नियुक्त किया गया। तब से ही अवसायन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके बावजूद उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के उत्पादों की बिक्री का पार्लर खोल दिया गया। समिति की भवन का पार्लर के रूप में उपयोग करने से पहले समिति को सक्रिय नहीं बनाया गया।
समिति के नाम है अब भी पट्टा
रेलमगरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के नाम उक्त जमीन का पट्टा है। सहकारी समितियां राजसमंद के उप रजिस्ट्रार कार्यालय में यह पंजीकृत भी है।
समिति न पूरी तरह अवसायन में गई है और न ही इसे सक्रिय बनाने की कोई कार्रवाई हुई। निष्क्रिय समिति के सदस्य व लोगों की क्षमता के आधार पर अवसायक द्वारा सहकारी सोसायटी नियम 2003 के नियम 8 1 (11) के अंतर्गत प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर समिति को पुनर्जीवित करने का प्रावधान भी पूरा नहीं हो सका। समिति के आय व्यय का ब्यौरा विभाग में उपलब्ध नहीं है और न ही सदस्य ध्यान दे रहे हैं।
रजिस्ट्रार से अनुमति लेनी जरूरी
निष्क्रीय समिति को बंद करने के लिए विभाग द्वारा अवसायक नियुक्त किया जाता है, जो समिति तत्कालीन अध्यक्ष, व्यवस्थापक व सदस्यों से सारा रिकॉर्ड जब्त करता है। बकाया वसूली, बकाया भुगतान की कार्रवाई करते हुए शेष बैलेंस राशि को सहकारिता विभाग के बैंक खाते में जमा करवाने और भवन व अचल सम्पत्ति क्षेत्र की किसी अन्य समिति को सुपुर्द करने का प्रावधान है। भवन लेने वाली समिति व भवन देने के लिए विभाग को प्रस्ताव दिए जाते हैं और दोनों तरफ से लिखित सहमति बनने पर ही भवन किसी समिति को दी जा सकती है। भवन या भूखंड के विक्रय या आवंटन की कार्रवाई भी रजिस्ट्रार ही कर सकता है। इसके लिए अवसायक को प्रस्ताव देना पड़ता है।
सरपंच से करवा दिया उद्घाटन
रेलमगरा समिति के भवन में उदयपुर दुग्ध उत्पादक संघ के सरस पार्लर का उद्घाटन भी आनन फानन में रेलमगरा सरपंच निशा जाट के हाथों करवा दिया गया। इससे भी कई सवाल खड़े हो गए। क्योंकि पहले दुग्ध संघ उदयपुर के अध्यक्ष गीता पटेल के हाथों उद्घाटन होने की चर्चा थी। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों ने भी आपत्ति की।
समिति की जमीन
रिकॉर्ड के मुताबिक रेलमगरा दुग्ध सहकारी समिति अब भी अवसायनाधीन है। पंजीयन भी निरस्त नहीं हुआ है। भवन अब भी समिति यानि विभाग का है। जहां किसी द्वारा खोला गया पार्लर गलत व अवैध है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।-भगवतीलाल सोनी, उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग राजसमंद
संघ को दी जमीन
रेलमगरा समिति निष्क्रिय होने पर अवसायन के लिए संघ ने सहकारिता विभाग को लिखा था। कई वर्षों पहले ही अवसायन होकर जमीन संघ को दे दी। फिर भी ऐसा है तो दिखवाया जाएगा।
नटवर सिंह, प्रबंध निदेशक, उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड उदयपुर
संघ ने खोला पॉर्लर
संघ ने पार्लर खोला है। जमीन शायद संघ की ही है। अवसायन हुआ या नहीं, रिकॉर्ड, दस्तावेज का मामला विभाग व संघ के उच्चाधिकारियों के स्तर का मामला है।
पकंज व्यास, रूट सुपरवाइजर सरस डेयरी
Cambodia builds $40,000 lakeside toilet for Thai princess's visit - and plans to demolish it when she leaves
10:51 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:51 AM Rajsamand Blog 0 Comments
The visit of a Thai princess to one of Cambodia's poorest provinces has sparked controversy after at least $40,000 was spent building an air-conditioned outhouse in anticipation of her arrival.
The luxury toilet has been assembled on the banks of the protected Lake Yeak Laom in Ratanakkiri province, where Princess Maha Chakri Sirindhorn will spend the relaxing first leg of her three-day visit to the country.
With silver railings up its white-washed steps and an all-white tiled roof, the 8-metre square building has taken Thai construction company SCG around 19 days to complete.
The toilet will be reserved exclusively for the use of the princess during her one-night visit to the lake and, once she is done with it, will be disassembled.
Local officials told the Khmer Times that $40,000 was, given the number of Thai workers involved and the fact that all the materials were imported from Bangkok, a low estimate.
An SCG manager identified as Mr Pursat told the newspaper the community could use the small building as an office after the royal delegation had left, and defended spending such a figure on a facility that will be used only once.
"If you have a king—well, just, normal people can't use the king's toilet," he said.
Ven Churk, head of the Yeak Lom Lake committee, said local community leaders had been told to make sure the princess's visit goes well or risk losing control of the nature reserve to the government.
With a sparse population largely made up of subsistence farmers and a history of logging and mining exploitation, Ratanakkiri is one of the least developed provinces in Cambodia.
The director of the Cambodian Rural Development Team, Channy Or, said Princess Sirindhorn's bathroom cost around 130 times more than a standard public toilet for the region.
He suggested Bangkok could have spent "$1,000 or $2,000 on a good bathroom and then give the rest to the communities and villages".
After being given private use of the lake on Monday, the princess is scheduled to open a health centre in the province, visit a number of primary schools, inaugurate a new technology institute and meet with King Norodom Sihamoni, Cambodia Daily reported.
Andrew MacGregor Marshall, a former journalist and author of the book on Thailand A Kingdom in Crisis, said the cost of the toilet belied "royalist propaganda" about the Thai monarchy's simple lifestyles and humanitarian works.
He said the lakeside bathroom was "an insult to the Cambodian people". "Most Cambodians have limited access to modern sanitation," he said. "For the cost of Sirindhorn's toilet — to be used just for a single night — whole Cambodian villages could have been provided with proper sanitation."
Conspiracy to finish me, topple govt: PM Modi
10:47 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:47 AM Rajsamand Blog 0 Comments
Prime Minister Narendra Modi here on Sunday said various forces are conspiring to topple his government because of his resolve for corruption-free governance.
Making a frontal attack on the opposition political parties at a farmers rally here, just two days ahead of the budget session from February 23, Modi said, "subah sham mere khilaf tufaon chalta hai (there is round-the-clock storm against me). Certain people can't digest the fact that a tea vendor has become the PM."
Without naming anyone, the PM said they had come together because of his move to check corruption. "Ye log sadayantra kartain hai ki Modi ko kaise khatm kiya jaye. (They are conspiring to finish Modi),"
IND vs BAN—Win ₹15 lakh! Play fantasy cricket
The PM said his government's initiatives of neem coating on urea to check its pilferage from the farm sector and seeking details of funds received by NGOs had rattled many.
The neem coating in urea had ensured that not even five gram can be diverted for other use. This move has worked is clear from the fact that no state had complained against its shortage in the year 2015 compared to several complaint letters from chief ministers in 2014, the PM said, adding the same has upset those involved in its diversion and black-marketing.
Talking about NGOs, Modi said, ""Kuchh NGO ko hisab maanga. Saare ekatha ho gaye. (The government asked fund details to some NGOs, all of them got together)
The PM described him as Pradhan Sevak (chief servant) and said he knows what pinches his detractors and asserted he will not bow down or get tired of doing his job. "Aap ne jo kaam diya hai, usse mein rukne wala nehin, thak ne wala nehin (I will never stop or get tired of doing the task that you have assigned me," Modi told the rally. It was his second rally in a series of four after the first in Madhya Pradesh on February 18.
Trying to dispel the notion that his government is pro-industry, Modi said his Start up India, Stand Up India campaign will actually benefit farmers and villagers. Farmers can use paddy husk to produce rice bran oil. The government is keen to provide them skills and funds from Mudra yojna, Modi said.
Asserting that his is the most pro-farmer government in India after independence, Modi said farmers need to diversify into apiculture and fisheries. The PM asked everybody, the Centre, the state governments and the people, to resolve to double farmers' income by 2022 when India celebrated its 75th year of independence.
Visiting Odisha for a second time, after he inaugurated the Paradip oil refinery of Indian Oil Corporation Limited two weeks ago on February 7, Modi said he has developed special attachment with the people of Odisha. Modi said apart from Odisha, other eastern states such as Bihar and Assam have to lead the second green revolution in the country.
Ratan Tata says old airlines 'lobbying for protection'; SpiceJet chief hits back
10:44 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:44 AM Rajsamand Blog 0 Comments
NEW DELHI: Tata Group chairman emeritus Ratan Tata has lashed out at old Indian carriers' bid to ensure that the 5/20 rule — which makes it mandatory for desi airlines to be five year old and have a fleet of at least 20 planes to go overseas — is not done away with.
"In the airline industry in India it is sad to see the incumbent airlines lobbying for protection and preferential treatment for themselves against the new airlines which have been formed in full compliance with prevailing government policy and providing air transport to Indian citizens in line with the dream of a 'New India' promoted by the new government under Modi's leadership," said Ratan Tata in an open letter titled "5/20 rule and vested interests" which he tweeted on Sunday.
Kathy Lee's daughter is All Grown Up — Plus See More Celebrity Kids Then and Now!
Ad Woman's World
The Tata Group has in last two years launched as many airlines in joint venture with Singapore Airlines (SIA) and AirAsia which want to start flying abroad without waiting for five years like IndiGo and SpiceJet. These two airlines — Vistara and AirAsia India, along with aviation minister Ashok Gajapathi Raju, want 5/20 to be scrapped in the NDA's hugely-delayed aviation policy.
But four Indian airlines — Jet Airways, IndiGo, SpiceJet and GoAir — have come together under the banner of Federation of Indian Airlines (FIA) to oppose that move and are lobbying hard for that. Tata's letter has triggered a war of words with SpiceJet promoter Ajay Singh.
"All of us were asked to serve our great country before we got profitable rights to fly abroad. What is wrong if these two foreign-controlled airlines are also asked to serve India before being allowed to fly international? Mr Tata, whom we respect greatly, should in fact urge these airlines in which his group is a shareholder, to serve India willingly before being allowed to fly international," Ajay Singh said. This fight is unlikely to end in a hurry.
"The lobbying for discriminating policies between old and new airlines is reminiscent of the protectionist and monopolistic pressures by vested interests' entities who seem to fear competition, as in a variety of other sectors over the years," Tata said in a no holds barred attack on the FIA, without naming them.
"The minister of civil aviation and the ministry needs to be applauded for considering the removal of the controversial 5/20 rule. One hopes when the new policy is introduced, it will be free of discrimination and protectionism so that Indian aviation can grow for the benefit of consumer and the common man — and not to serve the interests of select beneficiaries of protectionism," Tata added.
"While obtaining a licence, these two airlines had undertaken to follow the 5/20 rule, a rule they are now opposing so vehemently. It is also evident that these airlines are controlled by their foreign parents. This is in complete violation of Indian laws that require airlines in India to be effectively controlled by Indian shareholders. Mr Tata should urge these airlines to follow Indian law in letter and spirit. No country in the world, including Singapore and Malaysia, allows its airlines to be controlled by foreign airlines. If Indian airlines like SpiceJet and Indigo are not allowed in these countries, why should they be allowed to control airlines in India?" Ajay Singh said.
Minister Raju has for several months been saying that 5/20 must go. However, the government has not been able to decide on that so far. Raju had in December 2014 said that the new aviation policy, that is expected to take a final call on the fate of 5/20 and state the new r
भटेवर हाइवे पर वाहनों की भिड़ंत, 1 की मौत, दूसरा घायल
10:27 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:27 AM Rajsamand Blog 0 Comments
उदयपुर. । भटेवर बाईपास पर रविवार सुबह तीन वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को उदयपुर अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, भटेवर हाइवे पर रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब गैस का टैंकर, मिनी ट्रक व पिकअप आपस में भिड़ गए। दुर्घटना के दौरान उदयपुर-चित्तौड़ मार्ग पर काम चल रहा था और ट्रैफिक वन-वे कर रखा था, लेकिन डाइवर्जन का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था।
यह काम सुबह जल्दी शुरू करा दिया गया था जिससे कार्य चलने का किसी को पता नहीं चला।
इस कारण इस मार्ग पर सुबह गुजर रहे गैस टैंकर ने जब काम चलते हुए देखा तो उसने गाड़ी पलटने का सोचा लेकिन तब तक पीछे से तेज गति से आए अन्य मिनी ट्रक और पिकअप आपस में भिड़ गए और पलट गए।
इस दौरान खुद को बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक का ड्राइवर व खलासी ट्रक से कूद गए लेकिन गिरने से ड्राइवर देशराज देबारी के सिर पर गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं, खलासी घायल हो गया जबकि दो अन्य ड्राइवर वहां से बचकर भाग छूटे। दुर्घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया।
सभापति के खिलाफ भाजपा कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन
10:26 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:26 AM Rajsamand Blog 0 Comments
बांसवाड़ा. ।
विकास की आस में जनता ने भले ही कड़ी से कड़ी मिला दी, लेकिन अब नेता आपसी गुटबाजी में उलझकर विकास भूल बैठे हैं। दिग्गजों की तिकड़ी व घाटोल विधानसभा क्षेत्र के बाद अब बांसवाड़ा शहरी सरकार में भाजपा में दो गुट हो गए हैं। मुख्यमंत्री की यात्रा को नजरअंदाज कर उपसभापति भाजपा पार्षदों की बैठक कर शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए हैं। ऐसे में शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय आपसी लड़ाई का अखाड़ा बना रहा। पार्टी की सभापति के विरोध में भाजपा कार्यालय में ही पार्षदों ने ताल ठोक दी।
पार्षदों का आरोप- सभापति बिना सलाह कर रही काम
उपसभापति महावीर बोहरा की अगुवाई में 16 पार्षदों ने भाजपा कार्यालय में शनिवार को बैठक आयोजित कर सभापति मंजूबाला पुरोहित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बैठक में पार्षदों ने सभापति की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। पार्षदों का आरोप है कि बिना उनसे सलाह किए कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा जनसमस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैठक में पार्षद अमर सिंह राठौड़, महेन्द्र कुमार शाह, अमित जोशी, फजीला कोटावाला, शब्बीर हुसैन, सोनिया वाधवानी, सुधा मौर्या समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।
जिलाध्यक्ष का नाम भी उलझा
भाजपा नेताओं की गुटबाजी के चलते जिलाध्यक्ष का नाम भी तय नहीं हो पाया। राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया समेत कई आला नेताओं ने इसके लिए प्रयास किए लेकिन बात नहीं बनी।
भुगत रही जनता
नेताओं की खींचतान के चलते शहर का विकास अवरुद्ध पड़ा है। शहर में कुछ सड़कों व नालियों के निर्माण के अलावा कोई भी बड़ा काम गिनाने लायक नहीं है। कई पार्क बदहाल तो कई सड़कें क्षतिग्रस्त है। वहीं इसी माह मुख्यमंत्री का दौरा भी प्रस्तावित है।
उपसभापति से सीधी बात
सवाल - सभापति के विरोध में बैठक हुई?
बोहरा- गत करीब सवा साल के दौरान सभापति ने पार्षदों की सुनवाई नहीं की। शहर का विकास हुआ या नहीं, ये तो पूरा शहर जानता है। जनता की भी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए बैठक की।
सवाल - शहर के विकास की जिम्मेदारी तो आपकी भी है?
बोहरा- मैं तो अधिकारविहीन उपसभापति हूं। सिर्फ नाम के लिए उपसभापति बना रखा है। सभापति को अधिकार सौंपने चाहिए थे। इतने समय बाद भी नगर परिषद में समितियों का गठन नहीं हो सका है।
सवाल - भाजपा कार्यालय में बैठक की इजाजत ली क्या?
बोहरा- यह हमारा घर है, घर में बैठकर चर्चा की है।
मैं तो अधिकार दे नहीं सकती
नगर परिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित ने बताया कि उपसभापति को मैं तो अधिकार नहीं दे सकती। इस तरह की बैठकों से पार्टी की छवि खराब होती है। सभापति के पद पर पार्टी ने ही बिठाया था तो पार्टी ही हटा सकती है।
इतना कुछ हो गया, इन्हें खबर भी नहीं
प्रभारी मंत्री जीतमल खांट ने बताया कि रंगमंच के उद्घाटन के बाद क्या हुआ मुझे पता नहीं। पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। भाजपा के नए जिलाध्यक्ष पर ऊपर से जो निर्देश मिलेंगे, उसको मानेंगे।
दोनों से करेंगे चर्चा
शहर विधायक धनसिंह रावत ने बताया कि बैठक का पता नहीं। ऐेसा है तो दोनों से चर्चा कर मामला सुलझाएंगे।
इंटरनेट की अच्छी स्पिड के लिए यहां लोग करते हैं एेसा जुगाड़
10:24 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:24 AM Rajsamand Blog 0 Comments
बाघसूरी. । उचित मूल्य की राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन इंटरनेट सेवा के अभाव में खिलौना बनकर रह गई है। संचार सेवा ठप रहने से उपभोक्ताओं को दुकानों पर कई घंटे इंतजार पड़ रहा है। न्यारां राशन डीलर चन्द्रप्रकाश कुमावत ने बताया कि मशीनों में बार-बार इंटरनेट की रेंज नहीं मिलने से परेशानी हो रही है।
मशीन को पहाड़ी, टेकरी व न्यारां शिवसागर की पाल पर ले जाया जाता है। जहां थोड़ी बहुत इंटरनेट की स्पीड आती है और फिर सर्वर ठप हो जाता है। ग्राम बाघसूरी के राशन डीलर महादेव टांक, अशोक पाटनी, मिठ्ठूलाल शर्मा, सुरेन्द्र अग्रवाल आदि ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों में जब से पीओएस मशीन प्रणाली चालू की है तब से राशन उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ रही हैं।
गत माह दुकानों पर फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं होने से कई उपभोक्ताओं को बिना सामग्री से बैरंग लौटना पड़ा। रसद अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराने पर कहा जाता है कि मशीनों को अजमेर ले आओ लेकिन वहां पर कुछ नहीं होता। पंचायत समिति सदस्य सीतादेवी जांगिड़ व मुन्नालाल टांक ने डीएसओ से मशीनों को दुरुस्त कराने मांग की है।
हाईकोर्ट ने कहा, चुनाव पूर्व की अयोग्यता पर सरपंच का निलम्बन अवैध
10:21 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:21 AM Rajsamand Blog 0 Comments
अलवर. ।
हाईकोर्ट ने फर्जी अंकतालिका पेश कर चुनाव लडऩे के आरोप में निलम्बित कठूमर की सहाडी ग्राम पंचायत की सरपंच राजवती गुर्जर सहित अन्य पंचायत राज प्रतिनिधियों को राहत दी है।
कोर्ट ने निलम्बन रद्द करते हुए कहा है कि चुनाव पूर्व की अयोग्यता पर सरकार को सीधे कार्रवाई का अधिकार नहीं है। चुनाव याचिका के जरिए ही चुनौती दी जा सकती है।
न्यायालय ने राजवती गुर्जर सहित 16 अन्य याचिकाकर्ताओं के मामले में यह आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि शैक्षणिक योग्यता चुनाव के लिए पात्रता है। चुनाव के बाद राज्य सरकार इसके बारे में न तो जांच कर सकती है और न ही कार्रवाई कर सकती है।
निर्वाचन को चुनाव याचिका के जरिए ही चुनौती दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि अंकतालिका या अन्य दस्तावेज सही नहीं होने के कारण पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।
पुलिस पिता-पुत्रों ने दबोची सरकारी जमीन
10:19 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:19 AM Rajsamand Blog 0 Comments
उदयपुर. । शहर के दक्षिण विस्तार योजना स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने स्वयं, पत्नी व साली के नाम से तीन फर्जी पंचायती पट्टे जारी कर कब्जा कर लिया।
भूमि को खाली करवाने पर पुलिसकर्मी व उसके सब इंस्पेक्टर पुत्र तहसीलदार व कार्मिकों को झूठे मुकदमे में फांसने की लगातार धमकियां दे रहे हैं। मामला बढऩे पर यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता ने उम्मेदसिंह सोलंकी, सीआईडी सीबी में तैनात पुत्र कमलेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह व अन्य के खिलाफ गोवद्र्धनविलास थाने में मामला दर्ज करवाया।
यूआईटी सचिव रामनिवास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि राजस्व ग्राम सविनाखेड़ा के खसरा नम्बर 1672 से 1678 एवं 1979 भूमि यूआईटी की खातेदारी भूमि है। यह भूमि कभी भी आबादी व ग्राम पंचायत तीतरड़ी या सवीना के खाते में दर्ज नहीं रही। इस भूमि पर पंचायत को पट्टे देने का अधिकार नहीं रहा। भूमि बिलानाम व राजकीय है, जो जिला कलक्टर ने 18 नवम्बर 1983 व 9 अप्रेेल 1986 को यूआईटी को हस्तांतरित की गई।
थाने पर तैनातगी के दौरान खेला खेल
सचिव मेहता ने बताया कि उम्मेदसिंह सोलंकी थाना गोवद्र्धनविलास में उप निरीक्षक पद पर तैनात रहा। उस अवधि में आरोपित ने एक बीघा भूमि का फर्जी पंचायती पट्टा स्वयं के नाम से ले लिया। बाद में पत्नी भंवर कुवर उर्फ बेबीकंवर से नाम से पौन बीघा पट्टा लिया।
पत्नी की पहचान छिपाने के लिए सोलंकी ने ससुर का नाम अंकित कर इकरार एवं पट्टे में आकोला, तहसील भदेसर, जिला चित्तौडग़ढ़ का पता दर्ज करवा दिया। तीसरा फर्जी पंचायती पट्टा अपनी साली सुशीला कंवर, छापरेल, कोटड़ी, भीलवाड़ा के नाम से प्राप्त कर लिया। दो वर्ष बाद आरोपितों ने भूमि को वालू भील से विक्रय इकरार करना बता दिया, जबकि इस राजकीय भूमि पर खातेदारी लेने के लिए वालू के भाई कैलाश ने उपखंड अधिकारी गिर्वा में दावा किया था। न्यायालय ने दावा खारिज कर भूमि का मालिकाना हक प्रन्यास का माना था।
लापरवाही नहीं बरती जाएगी : जलदाय मंत्री
10:16 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
10:16 AM Rajsamand Blog 0 Comments
जोधपुर ।
कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें मंत्री माहेश्वरी ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का काम समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने घर-घर पानी पहुंचाने के कार्यों पर जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि काम नहीं करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर उनकी नजर है।
जलदाय मंत्री माहेश्वरी ने जल परियोजना के संबंध में कहा कि इस काम को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। योजनाओं की प्रगति पर उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाएं और लगातार मॉनिटरिंग करें। मंत्री ने कहा कि दांतीवाड़ा परियोजना 3 साल से चल रही है फिर भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है। ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि यदि एेसे ही काम चलता रहा तो फिर लोगों को जलदाय योजनाओं का फायदा कैसे मिलेगा।
लीकेज समस्याओं का हो समाधान
मंत्री किरण माहेश्वरी ने शहर में लीकेज समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने लीकेज को दुरुस्त करने, समय पर जलापूर्ति करने, नए कनेक्शन में देरी सहित अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
About Me
Viral Posts
- Red scorpion health club gym
- Duwarika dhish Kankroli ,rajsamand
- Music and Dance of Rajasthan
- Rajsamand beautifully city for tourism
- ‘Freedom 251’ To Cost Just Rs 251. Here’s All You Need To Know About World’s Cheapest Smartphone
- Rajsamand lake is the best picnic spot @rajsamand
- रूठों की मनौव्वल, 12 नामांकन वापस
- Mr.Rajsamand bodybuilding championship 2015
- Rajsamand (Kankroli) Temple
- Irrigation garden at Kankroli , rajsamand
Multimedia Updates
Contact us
Blog Archive
-
▼
2016
(252)
-
▼
February
(45)
- Irrigation garden|Rajsamand |Amusement park
- सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय राजसमन्द कॉलेज मे M...
- सड़क पर मची केरोसिन की लूट, लोगों ने भरे बाल्टी, केन
- पावर कपल के फिनाले में साथ दिखेंगे मलाइका-अरबाज
- Twitter पर बिग बी ने शेयर किए दर्द भरे पल
- 20 बीघा बीड़े में लगी आग, 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब...
- सोनी समाज ने मौन रहकर जताई नाराजगी
- रेलमगरा दुग्ध समिति की जमीन पर किया कब्जा
- Cambodia builds $40,000 lakeside toilet for Thai p...
- Conspiracy to finish me, topple govt: PM Modi
- Ratan Tata says old airlines 'lobbying for protect...
- भटेवर हाइवे पर वाहनों की भिड़ंत, 1 की मौत, दूसरा घायल
- सभापति के खिलाफ भाजपा कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन
- इंटरनेट की अच्छी स्पिड के लिए यहां लोग करते हैं एे...
- हाईकोर्ट ने कहा, चुनाव पूर्व की अयोग्यता पर सरपंच ...
- पुलिस पिता-पुत्रों ने दबोची सरकारी जमीन
- लापरवाही नहीं बरती जाएगी : जलदाय मंत्री
- शहर और गांवों में एेसा भेदभाव क्यूं रहा है डिस्कॉम
- दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने पार किए 32 हजार
- नहरी पानी के लिए किसानों ने रोकी राह
- रोग निवारण एव परामर्श शिविर का आयोजन
- जाट आरक्षण : भिवाड़ी मार्ग पर लगाया जाम, हाईवे पर ...
- शराब के नशे में भिड़ा दिया टेम्पो
- Pooja and Khekhra festival at nathdwara
- Charbhuja temple,rajsamand,rajasthan
- Rajasthan Culture
- Dal Bati (Rajasthani cuisine)
- ब्रिटिश फोटोग्राफर जॉन की नजर से ऐसा दिखा हिन्दुस्तान
- बादल, ना बारिश फिर भी सड़क बनी दरिया
- 7 things you need to known about kapil sharma new ...
- No international retirement in sight for Dhoni
- राजसमंद मे पुतला जलाकर प्रदर्शन करते #भाजपा युवा म...
- This 8th Class Student Stumped The RBI Governor Wi...
- Rajsamand city
- कॉलेज छात्र ने खरीदा iPhone 5S सिर्फ 68 रुपए में, ...
- ‘Freedom 251’ To Cost Just Rs 251. Here’s All You ...
- Snapdeal valued at $6.5 billion, new investors com...
- मेक इन इंडिया वीक का आगाज़, पहले दिन 64K करोड़ की डील
- पार्षदों में जमकर तू-तू, मैं-मैं
- BCCI revenue may dip from 2000 crore to 400 crore
- स्कूल में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- Great if me and Shikhar can match Tendulkar-Gangul...
- इंडिया के 10 ऐसे रहस्य जो सिर्फ़ रहस्य बन कर ही रह...
- Kankroli is mainly known for its temple
- This engineer sent a DD of Rs 364 to Delhi CM Arvi...
-
▼
February
(45)
0 comments: