मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर एसपी को दिया ज्ञापन

6:28 PM Rajsamand Blog 0 Comments

भादलामें सोमवार रात को घर में घुस कर मारपीट कर जानलेवा हमला करने के तीन दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर पीडि़ता ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। 

ज्ञापन में बताया कि भादला के श्रवण कुमार पुत्र धनराज पूर्बिया ने बताया कि सोमवार रात्रि करीब 9 बजे भादला गांव के बीच स्थित मंदिर पर बैठा था। इस दौरान भादला निवासी कालूदास पुत्र कानूदास रंगास्वामी, जसराम पुत्र कानूदास रंगास्वामी एवं लाडुदास पुत्र कानूदास रंगास्वामी शराब के नशे में बाइक पर सवार होकर आए तथा गालीगलोज करते हुए उस पर लठ से वार किए। वह घायल अवस्था में घर की तरफ भागा तो आरोपी भी उसके पीछे-पीछे घर पहुंच गए। घर पहुंचने के बाद पिता धनराज के साथ मारपीट करने लगे जिससे उसके पिता के सिर में चोट लगने से खून निकलने लगे। ग्रामीणों ने घायल पिता पुत्र को सरदारगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर राजसमंद रेफर कर दिया। जहां से गुरुवार को छुट्टी दे दी। 

पीड़ित श्रवण कुमार उसके पिता धनराज पूर्बिया ने बताया कि घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी गांव में खुले में घूम रहे है। तथा जान से मारने की धमकियां दे रहे है। पीडितों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। 

0 comments: