सरकार के कार्यकाल पर होगी विशेष ग्राम सभा, रोजगार मेला

6:26 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद.राज्य सरकार के 13 दिसम्बर को दो साल पूर्ण होने पर जिला प्रशासन, जनसम्पर्क विभाग प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका का प्रकाशन करेगा। विशेष ग्राम सभाओं के अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोजगार मेला, विभिन्न कार्यक्रम करने के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। 

कार्यवाहक कलेक्टर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि सरकार की नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार करने, रोजगार मेला आयोजित करने तथा विशेष ग्राम सभा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सूचना केंद्र में होने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी, साहित्य प्रकाशन के लिए सूचना, जनसम्पर्क अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

0 comments: