बैंकॉक में मिले भारत-पाक के सुरक्षा सलाहकार, आतंकवाद पर की चर्चा

7:19 PM Rajsamand Blog 0 Comments

बैंकॉक। भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की रविवार को थाईलैण्ड की राजधानी बैंकॉक में बैठक हुई जिसमें आतंकवाद, सुरक्षा, जम्मू कश्मीर,सीमा पर शांति तथा स्थिरता के मुद्दे पर खुलकर बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय के 
अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में जलवायु सम्मेलन के दौरान हुई संक्षिप्त बातचीत के बाद यह बैठक हुई है। 

सूत्रों के अनुसार, पेरिस में दोनों नेताओं ने गत जुलाई में रूस के ऊफा में बनी सहमति के अनुरूप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत के बारे में निर्णय लिया था। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जन्जुआ के बीच रविवार को बैंकॉक में हुई बैठक में दोनों देशों के विदेश सचिव भी मौजूद थे। 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की यह बैठक ऐसे समय हुई है जब आठ-नौ दिसंबर को इस्लामाबाद में अफग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में सहयोग को लेकर हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का आयोजन होना है और भारत इस बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भेजने की तैयारी कर रहा है। 

विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक शांतिपूर्ण स्थिर एवं समृद्ध दक्षिण एशिया के दोनों नेताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप सार्थक, सौहाद्र्रपूर्ण एवं रचनात्मक रही। इसमें आतंकवाद, सुरक्षा, जम्मू कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर स्थिरता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने आपसी संपर्क एवं संवाद जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की। 

उल्लेखनीय है कि ऊफा में मोदी और शरीफ के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में आतंकवाद एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत के लिए दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैठक आयोजित करने की बात कही गई थी। इसी के अनुरूप गत 23 अगस्त को नई दिल्ली में डोभाल एवं तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बीच बैठक तय हुई थी, लेकिन पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा हुर्रियत नेताओं को निमंत्रण के बाद दोनों देशों के बीच गतिरोध पैदा हो गया और बैठक नहीं हो पाई थी। 

तीस नवंबर को पेरिस में दोनों प्रधानमंत्रियों की अनौपचारिक मुलाकात के एक सप्ताह के अंदर यह बैठक हुई है। सरकार के सूत्रों के अनुसार स्वराज आठ दिसंबर को इस्लामाबाद जाएंगीं और उसी शाम को उनकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से औपचारिक बैठक का कार्यक्रम है। 

0 comments: