पुलिस कंट्रोल रूम पर वाट्सएप सेवा

6:15 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद| पुलिसकंट्रोल रूम पर लोगों की सुविधा, सुरक्षा के लिए गुरुवार को वाट्सएप सेवा शुरू की गई। इसके माध्यम से घटना की तुरंत सूचना मय फोटो दी जा सकेगी। एसपी डाॅ. विष्णुकांत ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष पर वाट्सएप पर मोबाइल नम्बर 8764854100 की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। कोई भी नागरिक किसी भी समय आपातकाल में पुलिस सहायता चाहने, अपने आस-पास घटित अपराध की सूचना देने, अन्य किसी प्रकार की समस्या या शिकायत इस वाट्सएप नम्बर के माध्यम से पुलिस नियंत्रण कक्ष को दे सकेगा। 

0 comments: