Perfect Guitar Tuner (E Standard)

9:28 PM Rajsamand Blog 0 Comments

0 comments:

Indian architecture design

9:39 PM Rajsamand Blog 0 Comments

https://youtu.be/Sftw4yOEoSI

0 comments:

Yoga

9:39 PM Rajsamand Blog 0 Comments

https://youtu.be/M6aMj0m-FQU

0 comments:

Irrigation garden Kankroli

9:33 PM Rajsamand Blog 0 Comments

https://youtu.be/EtXeCUH4SHk

0 comments:

Evely Sharma at burj al arab

6:48 AM Rajsamand Blog 0 Comments

Evelyn Sharma, the gorgeous actress looked stunning at an evening gala at the Burj Al Arab in Dubai.

The beautiful diva was spotted wearing a embellished silver dress and  stunning jewellery  and looked elegant and chic!

0 comments:

Hats off you

6:34 AM Rajsamand Blog 0 Comments

बसुंधरा राजे की फोटो देख के आप भी समाज जायँगे के गरीबो के घर जेक उनके हाथो से बने भोजन का आनंद ही कुछ और है । और उसनकी समस्या को सुनकर उनके समाधान की योजना भी बनाली जाती है।
#Bjp

0 comments:

पहली बार मिराज बना एमडीबीपीएल-सीजन 6 चैम्पियन

7:03 AM Rajsamand Blog 0 Comments

स्पोर्ट्स रिपोर्टर. नाथद्वारा

दैनिकभास्कर और मिराज समूह की मेजबानी में और पेसिफिक के सहयोग से हुए एमडीबीपीएल सीजन-6 का खिताब पहली बार मिराज समूह ने अपने नाम किया। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में हुए रोमांच भरे फाइनल मुकाबले में मिराज ने वंडर क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से शिकस्त दी और बन गया चैम्पियन। इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पैरागन ने एस.एस कॉलेज को 4 विकेट से शिकस्त दी। मिराज के आदित्य गढ़वाल मैन ऑफ सीरीज और आदर्श शर्मा मैन ऑफ मैच रहे।फाइनल के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मदन पालीवाल सीएमडी मिराज ग्रुप और विशिष्ट अतिथि मिराज ग्रुप के मंतराज पालीवाल, सीडलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक हरदीप बख्शी, बीसीसीआई के मैच रैफरी कुलदीप माथुर, आरसीए सलेक्टर विवेकभान सिंह, येलो चिली के निदेशक सिद्धार्थ दशोरा, नारायण सेवा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने विजेता टीम को एक लाख रुपए का चेक ट्राफी दी। वहीं उपविजेता वंडर को 51 हजार का चेक तृतीय स्थान पर रहने वाली पैरागन टीम को 21 हजार का चेक ट्रॉफी दी। इधर समापन समारोह में मिराज के सीएमडी पालीवाल ने विजेता को अपनी तरफ से एक लाख का कैश प्राइज देने की घोषणा की।

एमडीबीपीएल सीजन-6 की चैम्पियन टीम मिराज के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ।

एमडीबीपीएल सीजन-6 के फाइनल मुकाबले में मिराज को विजेता बनाने वाले आदर्श शर्मा (65 रन) को तीसरे स्थान वाले मुकाबले में 54 रन बनाने वाले अमित वशिष्ठ को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया। इधर मिराज के स्टार प्लेयर आदित्य गढ़वाल (222 रन) को मैन ऑफ सीरिज चुना गया, इन्हें प्राइज के तौर पर सीडलिंग स्कूल की तरफ से सुजुकी जिक्सर बाइक दी गई। बेस्ट बल्लेबाज शाहरुख खान (183 रन) और गेंदबाज गौरव शर्मा (11 विकेट) को चुना गया। इन्हें ट्रॉफी के साथ पेनासॉनिक की तरफ से 32 इंच की एलईडी दी गई।

0 comments:

नर्सिंगकर्मियों की हड़ताल : दो घंटे तक यूं परेशान हुए मरीज

7:00 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद . राजकीय आरके चिकित्सालय में नर्सिंगकर्मी दो घंटे हड़ताल पर रहे। इस दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक वृद्धा की तबीयत खराब होने पर उसकी बहूएं इस तरह हाथों में उठाकर हॉस्पिटल लाई।

0 comments:

समाज में महिलाओं की भूमिका अतुल्य : कलेक्टर अर्चनासिंह

9:37 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद | अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला स्तरीय समारोह पंचायत समिति परिसर में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर अर्चनासिंह ने की। कलेक्टर सिंह ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका अतुल्य है। उन्होंने कहा कि महिलाएं केंद्र राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें ताकि आर्थिक सुदृढ़ता मिले। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक पुष्पा पंवार ने महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान उप जिला प्रमुख सफलता गुर्जर, डीएसपी माधुरी वर्मा, प्रधान रीना कुमावत आदि उपस्थित थे। जायन्ट्स ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को कलेक्टर अर्चना सिंह का सम्मान किया। ग्रुप अध्यक्ष महेंद्र कोठारी ने बताया कि विश्व महिला दिवस पर कलक्टर अर्चनासिंह को विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहते हुए राष्ट्र हित में कार्य करने के उपलक्ष्य में जायन्ट्स ग्रुप ने सम्मान किया। नाथद्वारा| तेरापंथमहिला मंडल की मंगलवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी सशक्तिकरण पर संगोष्ठी हुई। मंडल की मंत्री सुधा तलेसरा ने बताया कि इसमें महिला सशक्तिकरण पर गीत, भाषण, कविता आदि के माध्यम से महिलाओं ने विचार व्यक्त किए। महिलाओं ने कहा कि संस्कार निर्माण की प्रयोगशाला परिवार, समाज राष्ट्र में महिलाओं का अतुल्य योगदान रहा है। इस दौरान नीलू चंडालिया, लक्ष्मी जैन, मीना कर्णावट, विनिता कर्णावटी, रेखा बोहरा, संगीता चंडालिया आदि मौजूद थीं।

0 comments:

कुल बजट का 13% इंफ्रा पर

9:31 AM Rajsamand Blog 0 Comments

20 ऐतिहासिक स्थलों का 15 करोड़ रुपए से होगा विकास

831 करोड़ रुपए खर्च होंगे 13 लंबित पेयजल योजनाओं पर

58.65 करोड़ रुपए व्यावसायिक शिक्षा पर खर्च होंगे

1716 करोड़ रुपए खर्च होंगे नेशनल हैल्थ मिशन पर

पर्यटन

पेयजल

शिक्षा

हैल्थ

प्रदेश में 11 नए कोर्ट खोले जाएंगे

विधि एवं न्याय:

उद्योगों के वेस्ट से उत्पाद बनाने वाले कारखानों को मिलेगी आर्थिक मदद,सिर्फ पांच करोड़ ही देंगे

पर्यावरण

2000 किलोमीटर के ग्रामीण गौरव पथ और मिसिंग लिंक्स का निर्माण शुरू किया जाएगा

सड़क

ई-धरती:राजस्व गांवों के नक्शे डिजिटलाइज होंगे

0 comments:

Bird's eye (A path to reaching your goal)

8:53 AM Rajsamand Blog 0 Comments

Join Bird's eye  Institute for perfect future.. in government sectors.. and private sectors.

A premier Institute for all types subject classes.
Compition course:
SSC-CGL & 10+2
BANK PO & CLERK
FOREST GUARDS
VANPAL
JAIL PRHARI
PATWARI......

BATCHES START CLASS 9 TO 12 ALL SUBJECTS...

ALL ENGINEERING PROJECT ARE BEING
DESIGN.

COURSE...
ENGINEERING
DIPLOMA
ITI
BSC
B.COM
B.A

ALL SUBJECT

HOME TUITIONS AVAILABLE FOR ALL SUBJECTS UP TO 12..

CONTACT : 7737205837

CHOMUKHA MAHADEV MANDIR ,SALUS ROAD JAL CHAKKI KANKROLI,RAJSAMAND

0 comments:

Book your design online now mail us..

10:55 AM Rajsamand Blog 0 Comments

0 comments:

परेशान व्यापारियों ने मंत्री को सुनाई व्यथा

10:19 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद. जेकेमोड़ से पचास फीट चौराहा तक रुडिफ ने सड़क खोद कर सीवरेज लाइन डालने के बाद पीडब्ल्यूडी ने रोड का निर्माण नहीं करने पर शनिवार को मंत्री किरण माहेश्वरी को व्यथा सुनाते हुए कहा कि दिनभर धूल उड़ने से शहरवासियों के साथ ग्रामीणा क्षेत्रों के लोग भी परेशान हैं। मंत्री के व्यापारियों मांग करते हुए बताया कि सड़क निर्माण करवाया जाए। धूल से लोगों को अस्थमा की बीमारी हो जाएगी। इस मंत्री माहेश्वरी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिए कि दस दिन में सड़क तैयार कर बताओ। सड़क की गुणवत्ता पर पूर्ण रूप से ध्यान में रखने के निर्देश दिए। साथ ही रुडिफ के अधिकारियों से कहा कि दिन में दो बार पानी का छिड़काव किया जाए। इस दौरान पार्षद राजेश पालीवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

राजसमंद: युवा सम्मेलन 7 को

10:16 AM Rajsamand Blog 0 Comments

अखिल राजस्थान सनाढ्य युवा मंडल का युवा सम्मेलन मातृकुंडिया में 7 मार्च को महाशिव रात्रि पर होगा। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक उन्नयन,विचारों का आदान-प्रदान,सामाजिक उत्थान पर चर्चा होगी। शाम को शोभायात्रा के बाद रात्रि जागरण होगा।

अध्यक्ष दिनेश सनाढ्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवरतन सनाढ्य,सचिव संपत सनाढ्य,कोषाध्यक्ष श्याम लाल सनाढ्य संबोधित करेंगे। यह जानकारी संयोजक शिवप्रसाद सनाढ्य ने दी।

0 comments:

एक घंटा चली बैठक में सिर्फ हंगामा 89.60 करोड़ का बजट पारित

10:13 AM Rajsamand Blog 0 Comments

नगरपरिषद के नए बोर्ड की पहली बैठक शनिवार को पीएचईडी मंत्री किरण माहेश्वरी सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की मौजूदगी में हुई। बैठक में कांग्रेस के पार्षदों ने पिछले दिनों परिषद के वाहनों का दुरुपयोग करने का मामला उठाते हुए उप सभापति का इस्तीफा मांगते हुए जमकर हंगामा किया। इस बीच भाजपा समर्थित पार्षद आरोपों का जवाब देते रहे। एक घंटे तक कांग्रेस समर्थित पार्षदों का हंगामा नहीं थम तो सभापति को बैठक समाप्ति की घोषणा करनी पड़ी। इस कारण नगर के विकास के मुद्दों पर चर्चा तक नहीं हो सकी। हालांकि हंगामे के बीच 89 करोड़ 60 लाख का बजट और गणगौर महोत्सव पर बजट 10 फीसदी बजट बढ़ाकर 30 लाख करने का प्रस्ताव लिया गया। पिछले बजट से 32 करोड़ 28 लाख की बढ़ोतरी की। जबकि वर्ष 2015-16 का बजट 57 करोड़ 32 लाख का था।

बैठक में कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने घटिया निर्माण सामग्री, उपसभापति के सरकारी मशीनरी का उपयोग करने सहित विविध मुद्दों पर जमकर विरोध किया। नगर परिषद सभा भवन में दोपहर 12 बजे बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में सभापति पालीवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बजट पर उद्बोधन दिया।

ये प्रस्ताव लिए

27.50करोड़ के विकास कार्य: 27.50करोड़ रुपए से सड़क, नाली, राजनगर में बस स्टैंड विकास, कांकरोली राजनगर में सब्जी मंडी, सामुदायिक भवन का विकास किया जाएगा।

30लाख गणगौर महोत्सव के लिए : दसफीसदी बढ़ाकर करीब 30 लाख बजट किया। पिछले साल इस महोत्सव पर 28 लाख का बजट था। इसमें से साढ़े 26 लाख रुपए खर्च हुए थे।

घर-घरकचरा संग्रहण के लिए : 1करोड़ 15 लाख की प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति दी गई। कचरा निस्तारण प्रोसेसिंग प्लांट के लिए क्लस्टर बनाकर उसके टेंडर किए गए हैं। जो 1095 प्रतिटन के हिसाब से कचरे से खाद ऊर्जा उत्पादन करेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की सफाई के लिए 90 लाख के उपकरण खरीदने के लिए बजट। इसमें ऑटो टीपर, ऑटो होपर, रोड स्वीपिंग ट्रीपर, नाला सफाई मशीन कॉम पेक्टर खरीद होगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने के लिए 4 हजार केंद्र, 4 हजार राज्य सरकार और नगर परिषद की ओर से भी 4 हजार रुपए स्वीकृत किए।

मुख्यमंत्रीजन आवास योजना 2015: >6करोड़ के बजट से आर्थिक रूप से कमजोर अल्प आय वर्ग के लिए 1000 आवास बनाकर देने का निर्णय लिया गया। >चुंगी पुनर्भरण में 10 प्रतिशत 68 लाख 25 हजार रुपए बढ़ाकर 8 करोड़ 60 लाख 55 हजार बाह्य विकास शुल्क 1 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ 35 लाख किया गया। >सीवरेज, ड्रेनेज में 1 करोड़ रुपए बढ़ाकर 1 करोड़ 50 लाख, विविध आय में 70 लाख बढ़ाकर 1 करोड़, सेवा प्रभार का प्रस्ताव लिया गया। >जन सहभागिता के तहत ऑडिटोरियम प्रस्तावित होने से राज्य सरकार से अनुदान 3 करोड़ एवं जन सहभागिता से 3 करोड़ प्रस्तावित किया गया। >राजसमंद झील में नौका विहार से आय में 25 लाख का प्रावधान, एलयूएलएम योजना में अनुदान प्राप्ति के मद्देनजर 1 करोड़ बढ़ाकर 1 करोड़ 50 लाख प्रस्तावित। > राज्य वित्त आयोग, 14 वें वित्त आयोग अनुदान में 1-1 करोड़ की बढ़ोतरी कर 2-2 करोड़ प्रस्तावित।

- वेतन भत्तों में 2 करोड़ 21 लाख की बढ़ोतरी कर 9 करोड़ 70 लाख।

प्रदर्शनी एवं मेला उत्सव में 10 लाख बढ़ाकर 1 करोड़ का बजट प्रस्तावित।

- धोइंदा तलाई के सौंदर्यीकरण के लिए बजट पारित, झील एवं तालाब में 1 करोड़ 65 लाख रुपए बढ़ाकर 50 लाख किया गया है।

- अनुकंपा नियुक्ति के दो मामलों तथा कनिष्ठ अभियंता के स्थाई करण के प्रस्ताव भी सदन में पारित किए गए।

उपसभापति के खिलाफ कांग्रेस पार्षद एकजुट हुए: हंगामेके दौरान कांग्रेस पार्षद अशोक टांक, रवि गर्ग, रोहित पंचोली ने उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा की निजी जमीन पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने पर मेवाड़ा को बर्खास्त करने की मांग की। अशोक टांक ने कहा कि जब 1995 में कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन परमानंद पालीवाल ने अपने चेयरमैन कक्ष का निर्माण बिना टेंडर किए थे तब अर्जुन मेवाड़ा सहित अन्य ने हाईकोर्ट में पालीवाल के खिलाफ गवाह बने थे। इस मामले में पालीवाल ने जब गलती कबूल की थी तो उन्हें 6 साल के लिए बर्खास्त किया गया था। अब उपसभापति मेवाड़ा ने भी अपने पद का दुरुपयोग किया है। उन्होंने खुद कहा कि वे जनता के हित में राशि जमा कराने को तैयार है। मेवाड़ा खुद अपना दोष मान रहे हैं तो इन्हें अब बर्खास्त क्यों नहीं किया जा रहा।

पंचोली के सवाल पर हुई बहस

कांग्रेस पार्षद रोहित पंचोली ने शोरगुल के बीच आयुक्त ब्रजेश रॉय से सवाल किया कि नगर परिषद आम जन के लिए है या सिर्फ पार्षदों के लिए‌ω इस पर भाजपा के पार्षद राजेश पालीवाल,

दीपक शर्मा, हिम्मत मेहता, उत्तम कावडिय़ा, कुलदीप पूर्बिया सहित अन्य पार्षदों ने भी जमकर विरोध किया। इस दौरान भाजपा कांग्रेस के पार्षद ब्रजेश पालीवाल, अशोक टांक के ब

0 comments:

नाथद्वारा में बार एसोसिएशन की ई-लाइब्रेरी शुरू

1:40 PM Rajsamand Blog 0 Comments

नाथद्वारा| बारएसोसिएशन में शुक्रवार को लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लक्ष्मीकांत वैष्णव न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष लालजी मीणा थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में बार अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सेन, पुस्तकालय अध्यक्ष पूर्णाशंकर पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। लाइब्रेरी संचालन के साथ बार परिसर में वाई-फाई सेवा नि:शुल्क संचालित होगी।

इस अवसर पर सचिव सुरेश खटीक, कोषाध्यक्ष सुरेश पालीवाल, सहसचिव सुरेश पंवार, सुरेश श्रीमाली, गिरीश तिवारी, कमलेश अजमेरा, सचिन सनाढ्य, अशोक सनाढ्य सहित अधिवक्ता मौजूद थे।

0 comments:

उपसभापति पर कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

1:37 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद|नगरयुवक कांग्रेस ने शुक्रवार को उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में राजनीतिक दबाव के कारण अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं करने पर एसडीएम राजेंद्रप्रसाद को फिर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उपसभापति मेवाड़ा पर जल्द उचित कार्यवाही की जाए। जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो युवक कांग्रेस पूरे जिले में प्रदर्शन करेगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस कुलदीप शर्मा,विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुकेश भार्गव,नगर सचिव हरजेंद्रसिंह,विधानसभा क्षेत्र महासचिव रोहित कुमार मीणा,महामंत्री महेश सेन,मंत्री विशाल गोरवा,राजन सिसोदिया,हर्ष टांक,संदीप सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

जलदाय मंत्री किरण आज राजसमंद दौरे पर

1:36 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद|जलदायमंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार को अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी,जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत करेंगी।

प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार प्रातः 10.30 बजे बाई पास स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के पास स्काउट गाइड के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करेंगी। 11.30 बजे नगर परिषद सभा भवन राजसमंद पर आयोजित नप बोर्ड की साधारण सभा मे शिरकत करेंगी,दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत महासतियों की मादड़ी ग्राम घाटी में भैरूजी मन्दिर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में,तत्पश्चात् सायं 5 बजे मेवाड़ स्पोर्टस क्लब मे जिम के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी। शाम 6 बजे माहेश्वरी उदयपुर प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेंगी,जहां रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों हिस्सा लेंगी।

0 comments:

कारखानों में ही नहीं सड़क पर भी सुरक्षा के नियमों का पालन करे कर्मचारी : एकेसिंह

1:34 PM Rajsamand Blog 0 Comments

जेकेटायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड,जेकेग्राम कांकरोली में शुक्रवार को 45 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रशासनिक भवन प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया।

सुरक्षा ध्वज जेके टायर एम्पलाइज यूनियन के उपाध्यक्ष सज्जन सिंह राव एवं जेके टायर के वाइस प्रेसीडेंट एलपी श्रीवास्तव ने फहराया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों,अधिकारियों एवं ठेकेदारों को संबोधित करते हुए संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट वक्र्स एलपी श्रीवास्तव ने आह्वान किया कि हमें सुरक्षित कार्य संस्कृति को निरंतर अपने जीवन में अपनाना होगा तथा इसे व्यक्तिगत सोच एवं प्राथमिकता में शामिल करना होगा। तभी हम स्वयं की एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

उन्होंने जीरो एक्सीडेंट की ओर बढऩे पर भी बल दिया। साथ ही श्रीवास्तव ने यह सुरक्षा पूर्ण सोच के लिए कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया।

सुरक्षा से संबंधित प्रतिस्पर्धाओं में भंवर लाल,अमित जोशी,सुनिल वैष्णव,मुबारिक हुसैन,चैन सिंह राठौड़,शंकरलाल कुमावत,दुर्गा सिंह,बाबूलाल शर्मा को पुरस्कार के लिए चयनित एवं सम्मानित किया।

दरीबा। दरीबा के स्थित कैप्टिव पावर प्लांट 80/2 में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वॉर्टसिला इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा शुक्रवार को 45 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ।

शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पावर प्लांट हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के युनिट हेड एके सिंह,अध्यक्षता ऑपरेशन हेड मनोज अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि एक्जुकेटिव फायर एंड सेफ्टी कुलदीप चौधरी,एक्जुकेटिव सेफ्टी भरत सामतानी,वॉटशीला के डीजीएम ब्रजेश आचार्य,वॉटसीला दरीबा के प्लांट हेड सुनिल जैन,सेफ्टी इंसपेक्टर नितिन जैन आदि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एकेसिंह ने ‘’मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारीÓÓ के उद्घोष के साथ सुरक्षा शपथ दिलाई।

सुरक्षित रह कर एवं सुरक्षा उपकरणों को जीवन में आदत की तरह डाल कर हमेशा सुरक्षित रहे तथा कारखानों के साथ सड़कों पर भी कार्मिक क्रैश हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा के नियमों तथा साधनों का अवश्य उपयोग करें तभी जीवन सार्थक होगा।

प्रारंभ मे वॉटशीला के प्लांट हेड नितिन जैन ने अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर सुरक्षा एक संस्कृति पर निबंध,लेख,कविता,लघु नाटक,मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम द्वितीय आने वालो को 13 फरवरी को समापन समारोह मे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

0 comments:

एकलिंगनाथ के होंगे 52 रूद्राभिषेक, 14 घंटे लगातार विशेष पूजा

1:32 PM Rajsamand Blog 0 Comments

कैलाशपुरीकेएकलिंगजी मंदिर में 7 मार्च को महाशिवरात्रि पर एकलिंगनाथ के 52 रूद्राभिषेक होंगे। महाशिवरात्रि महोत्सव रात 10 बजे से मनाया जाएगा। श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट के अनुसार, महाशिवरात्रि की विशेष पूजा सोमवार रात 10 बजे से शुरू होगी, जो चार प्रहर तक निरंतर चलती रहेगी और मंगलवार सुबह 11:30 से दोपहर 12 बजेेे के बीच पूर्ण होगी। चारों प्रहर की पूजा में विशेष शृंगार किया जाएगा और विशेष पंचामृत धारण होगा। शिवरात्रि को त्रिकाल पूजा सामान्य दिनों की तरह ही होगी।

महाशिवरात्रि मेलेके लिए रोडवेज डिपो 30 अतिरिक्त बसें लगाएगा। रोडवेज डिपो मुख्य प्रबंधक दीपेश नागर ने बताया कि 6 से 7 मार्च तक के लिए सभी चालक और परिचालकों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। अन्य डिपो से कर्मचारी और बसों के लिए मांग की गई है।

राउंडफिगर में लेंगे किराया, कम चुका सकेंगे :दीपेश नागर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए किराया राउंड फिगर में लिया जाएगा। यदि किराया 12 हो तो 10 या 17 हो तो 15 रुपए ही लिए जाएंगे। बुकिंग के लिए डिपो कर्मचारियों को मेला ग्राउंड, चेटक सर्कल पर तैनात किया जाएगा।

जरूरतहोने पर यहां कर सकते हैं संपर्क : चौबीसघंटे पूछताछ केंद्र, मोबाइल बुकिंग सहित अन्य यात्री सेवाओं की निगरानी के लिए टीमें बनाई गई हैं।

ड्यूटीऑफिसर :0294-2484191

9414290265, 9414159651

मेलाग्राउंड केे लिए :7737925948

ऑपरेशन मैनेजर : 9549653327

महाशिवरात्रि पर्व पर अलसुबह 4:30 से सुबह 7 बजे तक, मध्यान्ह 10:30 से 1:30 बजे तक, शाम 4:45 से 7:45 बजे तक, रात 10 से प्रथम प्रहर की सेवा शुरू होगी। महाशिवरात्रि की पूजा एवं दर्शन सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 11:30 बजे तक होंगे।

महाशिवरात्रि परचारों प्रहर की पूजा में प्रत्येक प्रहर में 13 रुद्रीपाठ होंगे। प्रत्येक प्रहर में सवा नौ किलो, दूध, दही, घी, शहद एवं शक्कर से पंचामृत एकलिंगनाथ को धारण कराया जाएगा। 52 रूद्राभिषेक होंगे। पैलेस बैंड सेवा में चारों प्रहर बजेगा। चारों प्रहर की पूजा में दर्शन सोमवार रात 10 बजे से दूसरे दिन मंगलवार अपरान्ह तक निरंतर खुले रहेंगे। मंगलवार सुबह 11:30 बजे तक महाशिवरात्रि के दर्शन होंगे। इसके बाद नियमित त्रिकाल पूजा शुरू होगी। सामान्य दर्शन मंगलवार रात 8 बजे तक लगातार खुले रहेंगे।

0 comments:

नारी शक्ति के सामने शराब के राक्षस को झुकना ही पड़ेगा : मुनि भूपेन्द्र

1:29 PM Rajsamand Blog 0 Comments

काछबलीमें शराब के ठेके बंद कराने की मुहिम पर जैन मुनि भुपेन्द्र कुमार ने कहा कि नशे के विरोध में महिलाओं का खड़ा होना एक सुखद आश्चर्य से कम नहीं हैं। इस आन्दोलन को देख कर महात्मा गांधी का डांडी मार्च, विनोबा भावे का भूदान, आचार्य तुलसी का अणुव्रत आन्दोलन का दृश्य आंखों के सामने तैरने लग जाता है। महिलाएंं यदि प्रतिबद्ध होकर खड़ी हो जाएं तो चाहे कितनी ही भयानक भयावह परिस्थितियां हो उसको झुकना नमना पड़ता है। महिलाए या तो जागती नहीं हैं यदि जाग जाए तो पूरे परिवार समाज राष्ट्र को जागृत करके ही दम लेती है। काछबली की नारी शक्ति के सामने बुराई रूपी राक्षस को झुकना ही पड़ेगा आज नहीं तो कल।

उन्होंने आश्चर्य के साथ कहा क्या यह वही देश है क्या महात्मा गांधी का, जो गांधी विलायत पढ़ने जाने से पूर्व एक शपथ लेकर गए थे, मैं नशे का सेवन प्रयोग नहीं करुंगा। एक संकल्प ने मोहन को महात्मा गांधी के रूप मे सारे संसार मे प्रतिष्ठित कर दिया और आज उस नशे ने बालकों को एक निवाले के लिए मोहताज बना दिया। काछबली की महिलाएं अपनी भावी पीढ़ी के लिए यदि जागृत हुई है तो यह एक नया आलेख हैं। उन्होंने कहा कि विघटन कारी नशे रूपी राक्षस से समाज को बचाने के लिए तो क्या उन वीरांगनाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए प्रत्येक जागरूक नागरिक को आगे आना चाहिए। हमारा एक सदविचार नवनिर्माण की पुकार बन सकती है। आचार्य तुलसी ने मानवीय एकता स्वस्थ समाज संरचना के लिए अणुव्रत आन्दोलन का आविष्कार किया। मुनि ने भास्कर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि भास्कर सामाजिक सरोकार, जनता से जुड़े मुद्दों पर हमेशा आगे रहा है।

0 comments: