BJP Lawmaker Vijender Gupta Thrown Out of Delhi Assembly by Marshals
6:27 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
6:27 AM Rajsamand Blog 0 Comments
New Delhi: BJP legislator Vijender Gupta, the leader of Opposition in the Delhi Assembly, was today marshalled out of the House which saw continued uproar over his party legislator O P Sharma's alleged derogatory remarks against ruling Aam Aadmi Party legislator Alka Lamba.
Speaker Ram Niwas Goel initially asked Mr Gupta to leave the House till 4 pm after he entered into a war of words with AAP's women legislators over the week-old issue. When he refused to budge, marshals were called in who took Gupta out forcibly.
Mr Gupta resisted attempts by the marshals to remove him and tried to hold on the bench but the staff jostled with him and evicted him from the House.
The incident occurred on a day Deputy Chief Minister Manish Sisodia was scheduled to introduce the Delhi Janlokpal Bill 2015 in the House.
Before his eviction, Gupta accused the Speaker of being partial towards AAP alleging that the three BJP legislators were abused and assaulted by AAP members. "But no action has been taken against them," he claimed.
He said Mr Goel's action was unwarranted as the House had important business lined up for the day, including the tabling of the Janlokpal Bill. BJP member Jagdish Pradhan also walked out of the House following Mr Gupta's eviction.
BJP legislator O P Sharma has already been suspended by the Speaker for the rest of the session over his remarks against Ms Lamba.
Rebel AAP legislator Pankaj Pushkar will also be unable to take part in the proceedings of the day as he was suspended till November 30.
Earlier, the women legislators of AAP charged that Mr Sharma had used derogatory remarks against Ms Lamba again during a protest at the Nihal Vihar area today. They demanded his permanent expulsion from the house and police action against him.
India Not Responsible for Climate Change, Suffers Consequences: PM Modi in Paris
6:25 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
6:25 AM Rajsamand Blog 0 Comments
Prime Minister Narendra Modi today said climate change was a major global challenge, but it was not something India was responsible for. India, he said, is facing the consequences - from depletion of glaciers and coastlines to the risk to farmlands and farmers. The Prime Minister was addressing a gathering at the opening of the India pavilion at the United Nations climate summit in Paris.
Here are the latest developments:
"Climate change is a major global challenge but it is not of our making. It is the result of global warming that came from prosperity and progress of an industrial age powered by fossil fuel," PM Modi said.
"But we in India face consequence. We see the risk to our farmers. We are concerned about rising oceans that threaten our 7500 km of coastline and 1300 islands. We worry about the glaciers that feed our rivers and nurture our civilization," the Prime Minister said.
India, he said, wants to make conventional energy like coal cleaner. But there are also plans to convert "40% of our installed capacity to non-fossil fuels," he said.
India contends that developed countries must bear a bigger burden than developing countries to control climate change, since they have contributed largely to pollution over the last 200 years. India's 25-member delegation will focus on PM Modi's call for "climate Justice" and "common but differentiated responsibilities."
PM Modi also shook hands and talked with his Pakistani counterpart Nawaz Sharif for a few minutes, as the 21st session of the Conference of Parties or COP21, started.
Later today, PM Modi and French President Francois Hollande will launch an international alliance of over 100 solar-rich countries in the tropics, aimed at bringing clean and affordable solar energy. PM Modi will also meet US President Barack Obama on the sidelines of the meet.
Nearly 150 heads of state began an 11-day whirlwind day of talks in the French capital today, aimed at ending a two-decade bickering and forge an elusive agreement to stave off calamitous global warming by limiting emissions of greenhouse gases.
19 governments, including the US, China and India, will join a "Mission Innovation" initiative that commits governments to doubling public investment in basic energy research over the next five years.
183 nations have submitted national action plans, but they are not enough to achieve a goal of limiting global warming to two degrees Celsius (3.6 Degrees Fahrenheit). Two degrees Celsius is the threshold at which scientists say the worst impacts of global warming will be inevitable.
28 of the world's wealthiest investors like Bill Gates and Mark Zuckerberg of the US, Jack Ma of China and India's Mukesh Ambani will announce the breakthrough energy coalition that will pool money to bring affordable clean energy to billions of people.
क्या 2019 में नीतीश और राहुल एक दूसरे के लिए चुनौती बनने वाले है !
6:20 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
6:20 AM Rajsamand Blog 0 Comments
ये एक सवाल है जो 2019 की जमीन तैयार होने से पहले पूछा जा रहा है. हालांकि चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन राजनीति में ये वक्त बीतने में वक्त नहीं लगेगा.
New Delhi, Nov 30: राजनीति की घड़ी ने वक्त बदल जाने का इशारा कर दिया है, अब सिर्फ कुछ परिवार नहीं, बल्कि विचारधाराएं और चेहरों की लड़ाई है. इस लड़ाई में कुछ पुरानी सिय़ासी रुढ़ियों को धवस्त किया गया है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जिस तरह से नरेंद्र मोदी की लहर आई, उसी लहर ने इस पारंपरिक राजनीति के अंत के संकेत दिए थे, क्योकि जिस गति से मोदी लहर आई थी उससे सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस के किले को ही हुआ था, इस लहर ने भी जब विकराल रुप लिया तो कई सेना ने अपने इलाके कि किलेबंदी एक साथ मिलकर की.
Read Also: Mahagathbandhan: बिना विवाद के कैसे सुलझा सीटों का बंटवारा ? अंदर की कहानी
यानि की मोदी लहर ने ना सिर्फ कांग्रेस का एकाधिकार खत्म कर दिया बल्कि कई विरोधियों के एक गुट में बांध दिया, अब दिल्ली और बिहार की जीत के बाद, अगली लड़ाई 2019 में मानी जा रही है. जहां नरेंद्र मोदी के विपरित 2 विकल्प दिखाई दे रहे है. एक अरविंद केजरीवाल और दूसरा नीतीश कुमार, लेकिन इतनी जल्दी विकल्प के तौर पर दोनों को मान लेना भी जल्द बाजी होगी, ऐसा इसलिए कह रहे है क्योकि बिहार और दिल्ली चुनाव में नीतीश और केजरीवाल ने एक दूसरे का समर्थन किया था, वो एक दूसरे के कार्यक्षेत्र में दखल और दिलचस्पी अपने हिसाब से ले रहे थे, लेकिन 2019 में तो दोनो में से एक को अपने अरमानों की कुर्बानी देनी होगी, और इसके अलावा 2019 के लिए कांग्रेस राहुल का प्लेटफॉर्म तैयार करने में लगी है.
कांग्रेस ने बिहार में नीतीश का समर्थन बिना किसी शर्त के पीछे रहकर किया, न सिर्फ चुनावों में बल्कि जीत में भी खुशी का हिस्सा कांग्रेस के खाते में अल्प ही आया. अब अगर 2019 की बात होगी तो राहुल किसी भी स्तर पर नीतीश या फिर केजरीवाल की अगुवाई के लिए तैयार तो नहीं होंगे. क्योकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बिहार में लालू और राहुल के पास नीतीश के पीछे खड़े होने का कोई विकल्प भी नहीं था. पहली बात तो ये है कि महागठबंधन का अस्तित्व बना रहे, क्योकि बिहार चुनाव के बाद ही महागठबंधन की दीवार की दरारें पड़ने लगी है.
Read Also: क्या Uttar Pradesh में मुस्लिम वोटर तय करेंगे महागठबंधन ?
लालू और केजरीवाल के गले मिलने और हाथ उठाने को लेकर जिस तरह से केजरीवाल ने अपना पल्ला झाड़ा है उसके बाद तो केजरीवाल का दोबारा उस तरह के मंच को साझा करना मुश्किल होगा. क्योकि न सिर्फ लालू को जबरदस्ती गले मिलने का आरोप लगा दिया बल्कि उन्हे परिवारवाद के लिए घेर भी लिया. जिसने उन सारी संभवानाओं को खत्म कर दिया कि किसी सामाजिक तौर पर केजरीवाल और लालू एक साथ दिखाई देंगे.
यात्री ने ट्विटर पर मांगी मदद, हाजिर हुआ रेलवे
5:00 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
5:00 AM Rajsamand Blog 0 Comments
जोधपुर। ।
ट्रेन से अपने लकवाग्रस्त पिता के साथ सफर कर रहे पंकज जैन को यह उम्मीद कतई नहीं थी कि मदद की गुहार लेकर किए उसके ट्वीट का 'रेस्पॉन्स' इतना शानदार मिलेगा।
मंत्रालय को किए उसके एक ट्वीट ने पूरे रेलवे को उसके पिता की सहायता के लिए स्टेशन पर हाजिर कर दिया। पंकज 27 नवम्बर रात यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में बेंगलूरु से चढ़े। साथ में उनके लकवाग्रस्त पिता भी थे।
उन्हें 29 नवम्बर सुबह छह बजे मेड़ता रोड स्टेशन पर उतरना था। स्टेशन पर ठहराव कम और पिता के लकवाग्रस्त होना, पंकज को चिंतित करने को काफी था।
पंकज यह सोचकर परेशान थे कि सीमित समय में पिता को कैसे उतारेंगे। एक मित्र से चर्चा की। मित्र की सलाह पर पंकज ने 28 नवम्बर को रेल मंत्रालय को ट्विटर पर अपनी पीड़ा जताई। मंत्रालय तुरंत हरकत में आ गया।
पूरा लवाजमा सेवा में
28 नवम्बर रात 10 बजे आबूरोड पहुंचने पर टीटीई ने पंकज को सीट पर आकर कहा आप आराम से सो जाए। मेड़ता रोड आते ही आपको जगा देंगे। मेड़ता स्टेशन आने से आधे घंटे पहले टीटीई ने दोनों को जगाया।
स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक अमर सिंह, उनके कर्मचारी और कुली व्हीलचेयर लेकर खड़े थे और उन्होंने पंकज व उनके पिता की मदद की। पंकज ने ट्वीट कर रेल मंत्री और डीआरएम जोधपुर का शुक्रिया अदा किया।
भाजयुमो नेकिया स्वागत
Or जिला जज का अभिनंदन
9:34 PM
Rajsamand Blog
0 Comments
9:34 PM Rajsamand Blog 0 Comments
राजसमंद. राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि सरकार प्रत्येक सहकारी समिति में भी सुपर मार्केट खोलने की योजना बना रही है। इससे अनेक लोगों को लाभ मिलेगा। वे रविवार को लक्ष्मी ग्राम सेवा सहकारी समिति, पीपरड़ा में उनके सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दलपत सिंह चौहान ने किसानों को फसली ऋण सीमा बढऩे की मांग का ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। संचालक मंडल सदस्य सोसर बाई, केसर सिंह , पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल आदि ने स्वागत किया। पीपरड़ा से रवाना होने के बाद एक होटल में भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व सहकारी मंत्री किलक का स्वागत किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष महेश कुमावत, जिला महामंत्री खुशकमल कुमावत, जिला मंत्री अरविंद बडाला, नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत उपस्थित थे। इसके बाद वे भीम के लिए रवाना हो गए।
जिला जज का अभिनंदन
नाथद्वारा. बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके जैन का अभिनंदन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश श्रीमाली, आदि ने अभिनंदन किया। इस दौरान एडीजे की भर्ती परीक्षा में चयनित हुए भूपेन्द्र कुमार सनाढ्य
किसानों के लिए फायदेमंद सुपर मार्केट
9:29 PM
Rajsamand Blog
0 Comments
9:29 PM Rajsamand Blog 0 Comments
भीम।सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि मिनी सुपर मार्केट किसानों, गरीबों एवं आमजन के लिए फायदेमंद होंगे। क्योंकि इसमें गुणवत्तापूर्ण सामान वाजिब दर पर मिल सकेगा। सरकार का यह सहकारिता के क्षेत्र में अभिनव कदम है। किलक रविवार शाम को कस्बे में मिनी सहकार सुपर मार्केट के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुपर मार्केट में सभी ब्राण्डेड किराणा उत्पाद मिलेंगे एवं उपभोक्ताओं को कम्प्यूटरीकृत बिल दिये जाएंगे। इसमें गुणवता आधारित सेवाएं एवं मानक स्तर के उत्पादन आमजन को उपलब्ध कराना सरकार की प्रथम प्राथमिकता रहेगी तथा गरीबी दूर करने की दिशा में सहकारिता आंदोलन के जरिये किसानों को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद हरिओमसिंह राठौड़, क्षेत्रिय विधायक हरिसिंह रावत, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, प्रधान नरेन्द्र बागड़ी, जिला कृृषि मंडी अध्यक्ष बालूसिंह रावत, देवगढ़ प्रधान उम्मेद सिंह, जीएसएस अध्यक्ष मोहनसिंह चौहान आदि ने भाग लिया। अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने सहकारिता क्षेत्र में नवाचारों को अपनाने एवं सफल संचालन की बात कही। इस अवसर पर भीम सरपंच गिरधारी सिंह, टोगी सरपंच जयेन्द्र सिंह, कूकडा सरपंच भैरू सिंह, मण्डावर सरपंच प्यारी रावत आदि मौजूद थे।
PM initiated GST talks with Sonia, after Bihar loss: Digvijay Singh
5:53 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
5:53 AM Rajsamand Blog 0 Comments
Congress General Secretary, Digvijay Singh today said Prime Minister Narendra Modi has initiated discussion on GST with Congress President Sonia Gandhi.
BHOPAL: Congress General Secretary,Digvijay Singh today said Prime MinisterNarendra Modi has initiated discussion onGST with Congress President Sonia Gandhiand former Prime Minister Manmohan Singhafter BJP was trounced in Bihar Assembly elections.
"The people of Bihar deserved to be congratulated for pulling Modi from sky and brought him down to earth by defeating his party in the recent assembly elections," Singh told reporters at his residence here.
"Modiji has initiated discussion on GST with Congress President Sonia Gandhi and former Prime Minister, Manmohan Singh after suffering humiliating defeat in Bihar," he said.
"Otherwise he would have not said that the country can run by consensus and not majority. It was because of Bihar and for this besides people of Bihar, we are equally grateful to the Chief Minister, Nitish Kumar, Rashtriya Janata Dal President, Lalu Prasad Yadav and Soniaji (Sonia Gandhi)," the Congress leader said.
"The same Modi who used to say that Congress has not done anything in the last 60 years, now, suddenly remembered that earlier Prime Ministers had also contributed in nation's development. It is because of Bihar only," he remarked.
Yesterday, Manmohan Singh and Sonia Gandhi held a meeting with Modi over the GST issue and other legislative business pending in Parliament.
Referring to Congress victory in Ratlam-Jhabua Lok Sabha seat in a recent by-poll inMadhya Pradesh, Singh said that Modi and Chouhan (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh) should clearly understand that nothing will happen by making hollow promises and it clearly reflects that tribals are angry with them especially, Chouhan.
Congress's Kantilal Bhuria defeated BJP's Niramla Bhuria and improved party's tally to 45 in the lower house.
In the recently held Bihar polls, the BJP and its allies were trounced by the Grand Alliance comprising Janata Dal (United), Rashtryia Janata Dal and Congress which clinched 178 seats in the 243 member house
Guess Who Is Having The Last Laugh In #AppWapasi! Snapdeal’s Ranking Goes Up Even After Down Voting
5:45 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
5:45 AM Rajsamand Blog 0 Comments
Indian e-commerce giant Snapdeal suffered the collateral damage of its brand ambassador Aamir Khan's remark on intolerance this week after many users uninstalled the app and down-voted it to mark their protest.
Screen Grab
According to reports, around 85,000 users had uninstalled the app from their devices. However, the move has only made the app more popular. According to statistics from app data aggregator AppAnnie.com, Snapdeal has improved its ranking in the app market.
AppAnnie
On November 23, Snapdeal was ranked No. 25 in India among all applications, and No. 4 in shopping apps.
Over the next three days, despite the #AppWapasi campaign, the Snapdeal app became more popular and now ranks No. 20 in India, and No. 3 among shopping applications
This Differently-Abled Man Set The Perfect Example Of Compassion By Doing 'Seva' On Gurupurab
5:33 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
5:33 AM Rajsamand Blog 0 Comments
On the auspicious occasion of Gurupurab this week, a differently-abled Sikh man didn't let his shortcoming come in the way of hisseva. Sikhism is a religion wherekarseva or 'selfless service' is seen as a direct communion with the Almighty.
Guru Granth Sahib encourages allsevadars to come together and engage in selfless acts that pave the way for improved community relations. It also helps in a sevadar'sown moral upliftment. And sticking true to this belief was one man, who despite his physical disability, performed seva with no signs of struggle on his face.
We salute his indomitable spirit and thank him for making us believe that greatness can be achieved even in the smallest acts of love.
अब ऑनलाइन होगा LPG सिलिंडर का पेमेंट
5:28 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
5:28 AM Rajsamand Blog 0 Comments
एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए अब आपको डिलिवरी बॉय को नकद नहीं देना होगा। देश में पहली बार गैस सिलिंडर की पेमेंट ऑनलाइन करने की सुविधा मिलने वाली है। यही नहीं गैस सिलिंडर की बुकिंग के लिए मेट्रो की तरह से उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड की भी सुविधा दी जाएगी। तेल कंपनियों के मुताबिक यह योजना पाइपलाइन में है और जल्दी ही इसे अमल में लाया जाएगा।
इंडिया ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक सीनियर अधिकारी ने 'द हिंदू' को बताया कि यह डिजिटल इंडिया की ओर एक कदम है। अधिकारी ने बताया कि लोग अब बेहद आसानी से ऑनलाइन पेमेंNट कर सकेंगे। ग्राहक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनैशनल नेट बैंकिंग, पेटीएम, पेयूमनी और अन्य तरीकों से कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि आज के दौर में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे लोगों के लिए एलपीजी सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा काफी लाभदायी साबित होगी। अधिकारी ने बताया कि एक से दो महीने में इस योजना पर अमल शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने पर विचार कर रही कंपनियों में इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन शामिल हैं।
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कंज्यूमर mylpg.in पर अकाउंट बना सकते हैं। बुकिंग कराने और पेमेंट करने के बाद वेबसाइट पर ग्राहकों को एक वाउचर मिलेगा। इसके अलावा उन्हें बुकिंग करने और पेमेंट होने की पुष्टि के लिए मेसेज भी भेजा जाएगा। सब्सिडी का लाभ उठाने वाले कंज्यूमर्स को पहले बाजार दर पर ही मूल्य चुकाना होगा
वर्किंग क्लास के बीच छवि सुधारना चाहते हैं मोदी?
5:21 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
5:21 AM Rajsamand Blog 0 Comments
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहल देश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर हो सकती है। पीएम ने शुक्रवार को संसद में संविधान पर बहस के दौरान कहा कि वह जल्दी ही बोनस ऐक्ट में संशोधन के लिए विधेयक लाएंगे। मोदी ने कहा, 'हम बोनस ऐक्ट में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए संशोधन विधेयक लाने वाले हैं। ने इसे पहले ही पारित कर दिया है। हमारे देश के मजदूरों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। देश के मजदूर वर्ग के लिए फैसले ले रहे हैं और काम कर रहे हैं।'
पीएम नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्रीय श्रम मंत्रालय श्रम सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए नौ विधेयकों को पेश करने वाला है। केंद्रीय कैबिनेट ने बोनस संशोधन विधेयक, 2015 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत न्यूनतम बोनस को 3,500 से बढ़ाकर 7,000 करने का प्रस्ताव है। यह कानून उन कंपनियों व संस्थानों पर लागू होगा, जिनमें 20 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर संसद में संविधान पर बहस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना देश के मजदूरों के लिए बेहद अहम है। मोदी सरकार के इस विधेयक को वर्किंग क्लास के बीच अपनी छवि सुधारने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
भारत की खुली व बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश करें : मोदी
7:19 PM
Rajsamand Blog
0 Comments
7:19 PM Rajsamand Blog 0 Comments
कुआलालंपुर, 21 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक निवेशक समुदाय से शनिवार को कहा कि वे भारत में अपना उद्यम लगाएं व वहां के तीव्र विकास, मजबूत बुनियादी सुविधाओं, निरंतर सुधार व अनुकूल माहौल का लाभ उठाएं। मलेशिया व सिंगापुर के पांच दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने आसियान के साथ व्यापार के विस्तार के लिए एक अरब डॉलर के क्रेडिट लाइन की घोषणा की और इसके 10 सदस्य देशों को इलेक्ट्रॉनिक वीजा जल्द देने का वादा किया।
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ ठोस वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया और ब्रुनेई, दारूसलाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड व विएतनाम के नेतृत्व को सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए कहा, जिसे उन्होंने 122 देशों के साथ प्रस्तावित किया है।
उन्होंने कहा कि अगर हम प्रमुख आर्थिक संकेतकों के नजरिए से देखें, तो पिछले समय की तुलना में हमारे कामकाज संभालने के 18 महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जीडीपी वृद्धि दर बढ़ी है और महंगाई कम हुई है। विदेशी निवेश बढ़ा है और चालू खाते का घाटा कम हुआ है। कर राजस्व बढ़ा है और ब्याज दर कम हुई है। इसके अलावा, राजकोषीय घाटा कम हुआ है रुपये की कीमत स्थिर हुई है।
मोदी ने कहा, “निश्चित तौर पर यह सब अचानक नहीं हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। भारत की यह सफलता लगातार किए जा रहे प्रयासों का नतीजा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आसियान अर्थव्यवस्था के अधिकांश देशों ने एशिया के पुनरुत्थान में अपना योगदान दिया है।”
उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि हमारा समय आ चुका है।”
मोदी ने कहा कि भारत व आसियान के बीच व्यापार थोड़े समय के लिए घटने के बाद साल 2014-15 के बीच बढ़कर 76.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
उन्होंने पेरिस में 30 नवंबर से शुरू होने जा रहे 12 दिवसीय जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन से पहले जलवायु परिवर्तन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, “भारत का स्वच्छ ऊर्जा अभियान : साल 2022 तक 175 गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करने की महत्वाकांक्षी योजना है और साल 2030 तक कुल ऊर्जा का 40 फीसदी गैर-जीवाश्म ईंधन की है।”
उन्होंने कहा, “मैंने सौर ऊर्जा से समृद्ध 122 देशों के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को प्रस्तावित किया है, जिसे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और मैं 30 नवंबर को पेरिस में लांच करेंगे। हम उसमें भागीदारी के लिए आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने शनिवार को कहा कि भारत-जापान के बीच द्विपक्षीय संबंध में असीम क्षमता है, वहीं चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कहा कि भारत-चीन के बीच मतभेद से अधिक साझा हित हैं।
आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड व वियतनाम शामिल हैं।
व्यापार सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में निवेश के लिए माहौल बनाने के लिए उठाए गए कई कदमों से लोगों को अवगत कराया, जैसे ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ व ‘स्किल इंडिया।’
उन्होंने कहा, “मैं आपको भारत आने और वहां की बदली फिजां से रूबरू होने का न्यौता देता हूं। हवा को सीमा पार करने में थोड़ा वक्त लगता है। यही कारण है कि मैं आपको व्यक्तिगत रूप से न्यौता देने के लिए यहां हूं।”
हाल में की गई कुछ पहल को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे बीमा, रक्षा व रेलवे, मंजूरी के लिए अनुमतियों को ऑटोमेटिक किया गया, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टमेंट नॉर्म्स को आसान किया गया और पूर्वप्रभावी कर को खत्म कर दिया गया।
उन्होंने कहा, “इस तरह के सुधारों के साथ हम दुनिया की खुली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गए हैं।”
मोदी शनिवार को बाद में 13वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जिसके बाद रविवार को वे 10वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Modi ‘received like a star’ in the US: Pakistani daily
7:11 PM
Rajsamand Blog
0 Comments
7:11 PM Rajsamand Blog 0 Comments
Islamabad, Sep 28: Indian Prime Minister Narendra Modi is an astute politician with the ability to outsmart rivals and he is aiming for the “political and military dominance of India”, said a Pakistani daily that noted he was “received like a star” in the US.
An editorial in The Nation on Monday said that everyone loves a good old showdown between politicians – but in the case of Prime Minister Nawaz Sharif versus his Indian counterpart Modi, “we have our backs to the wall”.
“While Modi is received like a star is attending events and parties, PM Sharif only has the UN platform to make an impact. The odds are stacked against Pakistan,” said the daily.
Both Nawaz and Modi are in New York for the Sustainable Development Summit hosted by UN Secretary General Ban Ki-moon, where the new and ambitious post-2015 development agenda will be adopted.
“However, both parties have made it clear that there will be no bilateral meeting between them.”
The daily said that Modi will not only speak to Silicon Valley’s biggest executives during his two-day visit to the US tech hub, but will also take questions from some of Facebook Inc’s 1.5 billion users at a Town Hall.
He is the first Indian leader to visit the US West Coast in more than 30 years. He also attended a dinner with 350 business leaders where Indian-born CEOs of Microsoft Corp, Google Inc and Adobe Systems Inc moderated a panel.
He has also sought to encourage some Indians who have thrived around Silicon Valley to bring their knowledge back home.
“What is Nawaz Sharif doing?, the daily asked.
“Modi has been focused on connecting with the Indian diaspora in the US, while Nawaz Sharif was considering speaking to the US President in Urdu, to give our national ego a boost. It almost sounds like a joke. Increasingly, Pakistan has nothing to offer to the west, including personality and charisma,” it added.
The editorial stressed that Pakistan must watch Modi’s “gait and gestures”.
“Modi is an astute politician, who has the ability to outsmart rivals with an amazing sense of timing. We on the other hand, are stuck with archaic, redundant policies of following the same deadbeat formula of ‘successes’,” it said.
Calling for a drastic improvement of the Pakistani image in the west, the daily said: “The US is helping India get armed to the hilt and soon we will lose our only advantage- our military strength. And that is Modi’s aim – the political and military dominance of India. He has a plan? Do we?”
Hoax bomb threat to Shrinathji temple in Rajsamand
12:59 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
12:59 AM Rajsamand Blog 0 Comments
सड़क पर उतरे शिक्षक, सीएम के पुतले की अर्थीयात्रा निकाली
12:18 AM
Rajsamand Blog
0 Comments
12:18 AM Rajsamand Blog 0 Comments
राजसमंद। स्थायीकरण करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पुतले जलाते शिक्षक। (इनसेट)शवयात्रा के आगे महिला शिक्षा हाड़ी लेकर चलती हुई।
साल2012-13 में नियुक्त शिक्षकों ने वेतन, नियमित करने की मांग पर जिला शिक्षक संघर्ष समिति की अगुवाई में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षक मुख्यमंत्री की प्रतीकात्मक अर्थीयात्रा के साथ नारेबाजी करते हुए शहर में निकले। इनमें आगे महिला शिक्षक हांडी थामे शामिल हुई। पुरानी कलेक्ट्री के पास नगर परिषद कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इससे पहले शिक्षकों ने अर्थी पर जूते बरसाए तो रोने-बिलखने का हास्य करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री सांसद के नाम ज्ञापन कार्यवाहक कलेक्टर बृजमोहन बैरवा को सौंपा गया।
सुबह बड़ी संख्या में शिक्षक मुखर्जी चौराहा पहुंचे। यहां से शिक्षक सफेद टोपी लगाकर जुलूस के रूप में रवाना हुए। शिक्षकों में अपनी मांगों को नहीं मानने पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री मौजूदा सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा गया। भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए रैली मुखर्जी चौराहा से जेके मोड़, चौपाटी, पुराना बस स्टैंड, जलचक्की, नगर परिषद के सामने पहुंची और यहां पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया।
यहहै प्रमुख मांगे : ज्ञापनके अनुसार प्रदेश में 40 हजार ग्रेड थर्ड में शिक्षकों की भर्ती सितंबर 2012 में की गई थी। राज्य सरकार की अन्य सेवाओं, शिक्षा विभाग के सेवा नियमों के अनुसार प्रथम नियुक्ति के पश्चात दो साल की प्रोबेशन अवधि संतोषजनक रूप से पूर्ण कर लेने के बाद किसी भी कर्मचारी का वेतन नियमितिकरण, स्थाईकरण किया जाता है। लेकिन दो साल का परिवीक्षा काल बिना किसी अवरोध के संतोषजनक पूर्ण होने के बाद सवा तीन साल बाद भी शिक्षकों का वेतन, नियमितिकरण नहीं हुआ और ही स्थाईकरण हुआ है। वर्तमान में महज 13 हजार 200 रुपए के वेतन में काम करना पड़ रहा है। सभी शिक्षकों का स्थायीकरण शीघ्र करने, सर्वोच्च न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से दायर एसएलपी के तहत ग्रेड थर्ड श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 में जारी विज्ञप्ति के अनुसार पक्ष रखवाकर शिक्षक हित में फैसला करवाकर हजारों शिक्षकों, उनके पीडि़त परिवारों को राहत प्रदान करवाने की मांग की है।
About Me
Viral Posts
- Red scorpion health club gym
- Duwarika dhish Kankroli ,rajsamand
- Music and Dance of Rajasthan
- Rajsamand beautifully city for tourism
- ‘Freedom 251’ To Cost Just Rs 251. Here’s All You Need To Know About World’s Cheapest Smartphone
- Rajsamand lake is the best picnic spot @rajsamand
- रूठों की मनौव्वल, 12 नामांकन वापस
- Mr.Rajsamand bodybuilding championship 2015
- Rajsamand (Kankroli) Temple
- Irrigation garden at Kankroli , rajsamand
Multimedia Updates
Contact us
Blog Archive
-
▼
2015
(191)
-
▼
November
(21)
- Bhakti Sharma
- BJP Lawmaker Vijender Gupta Thrown Out of Delhi As...
- India Not Responsible for Climate Change, Suffers ...
- क्या 2019 में नीतीश और राहुल एक दूसरे के लिए चुनौत...
- Online advertising Dhamaka
- यात्री ने ट्विटर पर मांगी मदद, हाजिर हुआ रेलवे
- भाजयुमो नेकिया स्वागत Or जिला जज का अभिनंदन
- किसानों के लिए फायदेमंद सुपर मार्केट
- PM initiated GST talks with Sonia, after Bihar los...
- Guess Who Is Having The Last Laugh In #AppWapasi! ...
- This Differently-Abled Man Set The Perfect Example...
- अब ऑनलाइन होगा LPG सिलिंडर का पेमेंट
- वर्किंग क्लास के बीच छवि सुधारना चाहते हैं मोदी?
- Irrigation beautiful place in rajsamand
- भारत की खुली व बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश करें :...
- Modi ‘received like a star’ in the US: Pakistani d...
- Only modi ji got this respect
- Rajsmand lake view Day, Night, and Evening
- Hoax bomb threat to Shrinathji temple in Rajsamand
- सड़क पर उतरे शिक्षक, सीएम के पुतले की अर्थीयात्रा ...
- मनोहर और राधिका अस्पतालों की अल्ट्रासाउंड मशीनें सील
-
▼
November
(21)
0 comments: